मिशन मोदी पी एम अगेन की हुई बैठक


मिशन मोदी अगेन पी एम सीतापुर की बैठक आज दिनांक 03/06/2018 को ब्लॉक पहला के गोलइया चौराहे पर किरन स्मृति आदर्श इंटर कॉलेज मे सम्पन्न हुई बैठक में मिशन को हर बूथ स्तर पर पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं को मुल मंत्र दिये गये और हर लोकसभा क्षेत्र में 11000 कार्यकर्ता बनने पर बल दिया गया मोदी जी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिये ब्लॉक स्तर की टीमों का गठन किया गया ब्लॉक स्तर के सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनको प्रमाण पत्र वितरण दिये गये कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सीतापुर आशुतोष अवस्थी (प्रवीण) व जिला उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा व जिला मंत्री अमित कुमार रस्तोगी व आनन्द सिहं नगर अध्यक्ष सिधौली दीपक मिश्रा व नगर महामंत्री अनिल कौशल व नगर अध्यक्ष सिधौली युवा मोर्चा रितेश यादव, ब्लॉक उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सुरेन्द्र मौया, महमूदाबाद नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता व युवा मोर्चा आयुष, व पहला ब्लॉक अध्यक्ष राघव राम वर्मा जी व कसमंडा ब्लॉक अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत पाण्डेय, गोदलामऊ ब्लॉक महामंत्री रमेश रावत, जिला प्रशिक्षण प्रमुख यमुना सिहं आदि सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post