शिया महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट व हमराह के स्वयंसेवकों सेवकों के महावीर जी के दरबार में की निस्वार्थ सेवा

दिनाँक 26.6.18 को अन्तिम और नवे बडे मंगल को राजधानी स्थित नये हनुमान मंदिर मे हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान एंव 5/63 यूपी बी एन  एन सी सी शिया पी जी महाविधालय के कैडेटो ने धूम धाम बाबा कि सेवा की।

इस वर्ष तौ होने पर सभी मंगलवार को लखनऊ प्रशासन के सहयोग मे हमराह के स्वय सेवीयो ने नि:स्वर्थ भाव से भक्तो की सेवा कर आर्शीवाद प्राप्त किया और साथ ही आप को बताते चले कि इस वर्ष के अंत्तिम मंगल वार को सुबह से भक्तो को टाका लगा रहा और सभी स्वय सेवको ने मिलकर मंदिर परिषद कि सुरक्षा व्यवस्था से लेकर भक्तो दर्शन स्थल तक हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान के स्वय सेवक सेवा करते नजर आये ।
इसमे हमराह एव शिया महाविधालय के वर्तमान व पूर्व कैडेट मनीष कुमार, प्रदीप कुमार ,देशराज, रवी कुमार, प्रंशात तिवारी , मोनू ,विश्व दीप ,अंशु , रिचा ,ज्ञानेश पाल, अजीत सिंह ,अंकुर दीक्षित,अनुष्का ,प्रगति, रूबी, प्रतिभा,अंजली ,विजय तिवारी समेत सभी हमराही सेवक ने अपनी सेवा दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post