DailyNews
हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान द्वारा सण्डीला रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बुझाई प्यास और चलाया गया निःशुल्क पेय जल अभियान । यह अभियान नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार तोमर के संरक्षण में चलाया गया ।
-सण्डीला रेलवे स्टेशन पर एन सी सी के कैडेटों ने पानी पिलाने की सुरवात स्टेशन मास्टर से की ट्रेनों मैं सफ़र करने वाले यात्रियों को पानी पिलाकर उनकी प्यास बुझाई जिसमे मुख्य संरक्षक ,अजय प्रताप सिंह , उपाध्यक्ष , प्रियंका शर्मा ,व् नगर मंत्री , ललित कुमार , विधानसभा अध्यक्ष , विपिन कुमार , ग्राम अध्यक्ष , अजय प्रताप , संतराम ,कपिल , नईम,व् आदि कैडेटों ने मौजूद रहे व् सेवा में योगदन किया ।
रिपोर्टर ज्ञानेश पाल (हमराही)