रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। थाना बड्डूपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डफरपुर में एक 13 वर्षीय बालक की संदिग्धावस्था में मौत हो गई बच्चा घर पर अकेला था जब मां घर लौटी तो उसको बच्चे की लाश मिली। पुलिस मौत की वजह तलाशने में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बड्डूपुर के ग्राम डफरपुर निवासी मोहम्मद अनवर का13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनीस घर में अकेला था। और उसकी मां दूसरे के घर अपना मोबाइल चार्ज करने गई हुई थी। और मृतक की छोटी बहन साइमा उम्र करीब 9 वर्ष जो कहीं खेलने गई थी। अनीस घर पर अकेला था। मां जब लौटी तो उसे बच्चे की लाश घर पर मिली। देखने से बच्चे के गले पर रस्सी जैसे निशान दिख रहे थे। मृतक के परिजनो ने बताया ,कि बेटे की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है जब कि मृतक के शरीर पर और कोई निशान नहीं है। अब देखने वाली बात यह है , कि जिस समय मृतक की मां दूसरे के घर मोबाइल चार्ज करने गई थी उस समय बिजली नहीं आ रही थी वही मृतक के घर पर बिजली का कनेक्शन भी है जहां पर भी कोई भी वायर खुला नहीं है मृतक के शरीर पर बिजली के करंट का कोई ऐसा निशान नहीं है केवल गले पर रस्सी का खिंचाव का निशान दिखाई पड़ रहा है। ऐसे इस संदिग्धावस्था में हुई बच्चे की मौत में पुलिस भी कारण तलाशने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी बीपी यादव ने बताया , कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली बड्डूपुर के ग्राम डफरपुर निवासी मोहम्मद अनवर का13 वर्षीय पुत्र मोहम्मद अनीस घर में अकेला था। और उसकी मां दूसरे के घर अपना मोबाइल चार्ज करने गई हुई थी। और मृतक की छोटी बहन साइमा उम्र करीब 9 वर्ष जो कहीं खेलने गई थी। अनीस घर पर अकेला था। मां जब लौटी तो उसे बच्चे की लाश घर पर मिली। देखने से बच्चे के गले पर रस्सी जैसे निशान दिख रहे थे। मृतक के परिजनो ने बताया ,कि बेटे की मौत बिजली का करंट लगने से हुई है जब कि मृतक के शरीर पर और कोई निशान नहीं है। अब देखने वाली बात यह है , कि जिस समय मृतक की मां दूसरे के घर मोबाइल चार्ज करने गई थी उस समय बिजली नहीं आ रही थी वही मृतक के घर पर बिजली का कनेक्शन भी है जहां पर भी कोई भी वायर खुला नहीं है मृतक के शरीर पर बिजली के करंट का कोई ऐसा निशान नहीं है केवल गले पर रस्सी का खिंचाव का निशान दिखाई पड़ रहा है। ऐसे इस संदिग्धावस्था में हुई बच्चे की मौत में पुलिस भी कारण तलाशने में जुटी हुई है। थाना प्रभारी बीपी यादव ने बताया , कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
Tags:
बाराबंकी