इंसानियत हुई शर्मशार ,रोड पर तड़पती रही प्रसव पीडिता

ब्यूरो रिपोर्ट -
रमिया बेहड़ (खीरी) -

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला तड़पती रही रोड पर ,

सी0एच0सी रमिया बेहड़ में संविदा के पद पर तैनात ममता स्टाफ नर्स इंसानियत की जगह हैवानियत का ले रही रूप ,

प्रसव पीड़ा से परेशान महिला अस्पताल के सामने रोड पर तड़पती रही पर एक बार भी मुनासिब नहीं समझा उस के दर्द को देखना ,

महिला होने के नाते भी नहीं समझती दूसरी महिला का दर्द ,

स्टाफ नर्स को प्राइवेट अस्पताल वाले प्रति केस पर ₹2000 देते हैं कमीशन,

स्टाफ नर्स ममता कई बार आई मीडिया की सुर्खियों में पर नहीं हुई अभी तक कोई कार्यवाही ,

उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद जांच कर कार्यवाही का दिया आश्वासन

Post a Comment

Previous Post Next Post