मिशन मोदी अगेन पी एम की सिधौली में बैठक

दिनांक 08/07/2018 को सिधौली के इशानिका कार्यलय में  सम्पन्न हुई । बैठक प्रारम्भ होते ही जिला महामंत्री शशांक अवस्थी, जिला मंत्री अनुज सिहं व सिधौली के नगर अध्यक्ष गुडडू रस्तोगी, नगर महामंत्री गंगा विण्णु मिश्र,  नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा सिधौली नवीन प्रताप सिहं सभासद, वार्ड अध्यक्ष गुडडू जायसवाल, अनिल कौशल, जगदीश प्रसाद विश्वकर्मा, कमल कान्त रस्तोगी, आदि लोगों को मनोनीत किया गया तथा आज जिला महामंत्री शशांक अवस्थी द्वारा अल्पसंख्यक मोर्चा में अधिक से अधिक मुस्लिम भाईयो को शामिल करा कर सदस्यता दिलवायी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यापार मंण्डल अध्यक्ष सिधौली संजय प्रकाश सिहं ने की तथा कार्यक्रम में उपस्थित जिला अध्यक्ष प्रवीण अवस्थी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अशवाक अली, जिला उपाध्यक्ष अंकित मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष पहला  राघव राम वर्मा जी आदि ने मंच को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी जी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिये संकल्प दिलाया और भारत को विश्व गुरु बनाने के लिये संकल्प लिया और भारत सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिये कार्यकर्ताओं को कहां गया अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post