अतुल गुप्ता
ब्यूरो लखनऊ
कड़क अनुशासन, व्यवस्थित अपराध नियंत्रण, बेहतरीन कानून व्यवस्था, न्यायप्रियता, सटीक जनसुनवाई के लिए आपको जाना जाता रहा है। आदतन अपराध करने वालों पर विशेष कार्रवाई होगी। मसलन, आम आदमी की बात सुनना, बगैर सिफारिश काम करना, कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ जबरदस्त सख्ती इत्यादि। उत्तराखंड के पौढ़ी गढ़वाल में जन्में कलानिधि ने इंटरमीडिएट आर्मी स्कूल मथुरा, बीटेक : इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन, पंतनगर, एमबीए : पुलिस प्रबंधन में मास्टर्स डिग्री इन पुलिस मैनेजमेंट, उस्मानिया विश्वविद्यालय, हैदराबाद से उत्तीर्ण किया है। नाम कलानिधि नैथानी लखनऊ के नये बरिष्ट पुलिस अधीक्षक नियुक्त हुऐ है
परिवार : मां- राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रधाचार्या देहरादून
पिता- प्रोफेसर, गढ़वाल विश्वविद्यालय, उत्तराखंड
पत्नी : ज्वाइंट कमिश्नर आयकर विभाग, इलाहाबाद
बड़े भाई : लेफ्टिनेंट कर्नल, भारतीय सेना
पूर्व की सेवाएं : भाभा एटॉमिक अनुसंधान केंद्र में वैज्ञानिक अधिकारी, भारत सरकार के सी-डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स) बंगलुरु एवं दिल्ली में पांच साल तक अनुसंधान अभियंता। 2010 बैच के आइपीएस हैं। पीलीभीत से पूर्व एएसपी बरेली, एएसपी कुंभ मेला, एएसपी सहारनपुर, कमांडेंट 38 पीएसी अलीगढ़, कमांडेंट 9 पीएसी मुरादाबाद, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय, इलाहबान, एसपी कन्नौज, एसपी फतेहपुर, एसपी मीरजापुर, एसपी पीलीभीत, एसएसपी बरेली रहे हैं।
लखनऊ के लिए क्या करेंगे - अपराध पर नियंत्रण बेहतरीन कानून व्यवस्था करेगें
Tags:
लखनऊ