Asarsaar News Desk
जाग्रत मिश्रा
ब्यूरो चीफ सीतापुर
ब्यूरो चीफ सीतापुर
सिधौली(सीतापुर)दिग्विजय सिंह देव के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु 'दो कदम अन्नदाता के साथ' पदयात्रा अप्रैल माह के अंतिम सप्ताह में की गई थी । यह पदयात्रा जनपद के तंबौर से शुरू हो कर लखनऊ में समाप्त हुई थी । पदयात्रा में शामिल रहे युवाओं से सपा मुखिया ने मुलाकात कर सभी को बधाई दी, पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी मैं सबसे ज्यादा युवा कार्यकर्ता है और यही युवा देश व प्रदेश को विकास के मार्ग पर ला सकते हैं, तथा छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह देव ने युवाओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए सपा नीतियों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। मुलाकात के दौरान जनपद से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मुख्तार अनीश साहब, अफजाल कौसर, जहीर अब्बास ,अंकित त्रिवेदी, रॉबिन सिंह ,असद अरफात ,जय सिंह यादव,उद्देश्य निगम ,पवन यादव मुकेश यादव,अजीत रावत, अभिषेक यादव,पंकज यादव,विद्या सागर यादव,शेखर यादव,बबलू यादव कमलेंद्र सिंह प्रदीप पाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Tags:
सीतापुर