Asarsaar News Desk
ठाकुर हूँ परेशान हो सकता हूँ पराजित नहीं
चंद्रभानु गुप्त कृषि महविद्यालय में छात्रों और शिक्षकों के हो रहे शोषण के सम्बन्ध में यह बात महाविद्यालय के गणित विभाग के वरिष्ट शिक्षक दुर्गेश कुमार सिंह दूसरे विडियो कहते हुए सुन सकते है . उन्होंने कहा कि यदि छात्र और शिक्षक दोनों हमारा साथ दे तो हम इस भ्रष्ट तंत्र को जड़ से उखाड़ फेकेंगे है. उन्होंने कहा कि यदि महाविद्यालय के प्रबन्धक को इस काले खेल की जानकारी नहीं है और इस खेल में सामिल नहीं है तो अपने पीआरओ अजय कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल की जाँच किसी सीए द्वारा कराए. महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी शिव मंगल मोतीमहल ट्रस्ट और महाविद्यालय दोनों जगह कार्यरत है वही प्रबन्धक के पीआरओ अजय महविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी के पद का भी लाभ उठा रहे है . सूत्रों की माने तो यह दोनों मिलकर करोड़ो रुपयों का हेर फेर करते है और प्रबंधक भगवती सिंह की संलिप्तिता के भी अन्द्देस है जिसके कारण ये बेखौफ को ये कारनामे कर रहे है . सूत्रों के हवाले से यह भी पता चला है किमोती महल ट्रस्ट और महविद्यालय के प्रवेश व परिक्षेत्र फॉर्म में करोडों का घपला हुआ है . उन्होंने कहा कि यदि प्रबंधक निष्पक्ष जाँच कराए जिससे छात्र और शिक्षकों का शोषण न हो और मोती महल ट्रस्ट और महाविद्यालय में हो रहे प्रवेश में करोड़ो के घपले से बचाया जा सकें और अगर वह जाँच नहीं करा सकते तो इस्तीफ़ा दे दें . हम अपनी लड़ाई स्वयं लड़ रहे है और लड़ते रहेंगे
ठाकुर हूँ परेशान हो सकता हूँ पराजित नहीं
Tags:
लखनऊ