मांगों को लेकर शुरू हुआ छात्रों का मत संग्रह

Asarsaar News Desk







शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय व शिया कॉलेज में हुआ 1670 मतदान
लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघर्ष मोर्चा द्वारा विश्वविद्यालय में प्रवेश ,लोकतंत्र व निर्दोष छात्रों की रिहाई को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में आज से छात्रों का मतसंग्रह शुरू किया गया। मतसंग्रह अभियान के पहले दिन शिया pg कॉलेज व शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय में 1670 मतसंग्रह किया गया। मत संग्रह के दौरान छात्रों में विश्वविद्यालय प्रशासन व सरकार की तानाशाही के खिलाफ ज़बरदस्त रोष था। यही वजह है कि छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर मतदान किया। साथ ही मोर्चे द्वारा ऑनलाइन मतदान भी शुरू किया गया है,जिसमे 243 मतदान हो चुका है। मोर्चे का कहना है कि कल लखनऊ विश्वविद्यालय अम्बेडकर विश्वविद्यालय समेत 6 कॉलेजो पर मतसंग्रह किया जाएगा सैट ही कुछ अन्य जगहों पर भी मतपेटियां लगाई जाएंगी।





सड़क पर लगी कक्षा से संबंध है इस न्यूज का


Post a Comment

Previous Post Next Post