Asarsaar News Desk
रिपोर्ट - जाग्रत मिश्रा
सिधौली (सीतापुर )
जिसमे हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान खीरी के जिला उपाध्यक्ष विकास भदौरिया ने प्रमुख रूप से विद्यालय मे पौधे को लेकर बात कही ।

सिधौली (सीतापुर )
हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में सिधौली तहसील के शिशु ज्योति विद्यामंदिर विजुआमऊ में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया.इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष हीरा लाल प्रबन्धक रामेश्वर प्रधानाचार्य श्री राम मौर्य हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रतिनिधि ज्ञानेश पाल व हर्षित श्रीवास्तव व विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकायें व छात्र उपस्थिति रहे. रोपित किये गए वृक्षों के देखभाल के जिम्मेदारी विद्यालय के छात्र छात्राओं को दी गयी .इस अवसर पर वृक्षों के महत्त्व के बारें में बताया गया .
रिपोर्ट - अंकुर दीक्षित
लखीमपुर खीरी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जनपद खीरी मे विभिन्न जगहो पर हमराह द्वारा पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

विद्यालय परिसर मे200वृक्ष लगाये गये ।
उनकी देख रेख पर भी बात की गयी एवं जिसमे पौधो के संरक्षण कि जिम्मेदारी एम ए के आजद पब्लिक स्कूल के छात्रो ने ली वही संस्थान के दीपेंद्र सिहं द्वारा ग्राम नीवा शिवपुरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे वृक्षारोपण का कार्य किया गया जिसमें उपस्थित प्रधानाचार्या माधुरी बाजपेई सहायक अध्यापिका बबिता बाजपेई, रानी सिंह ,तहसील अध्यक्ष हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान दीपेन्द्र सिह ,बाबूराम,राजकुमार सिंह ,कृष्णपाल सिंह,वहीद खा सुनील आनिक खा आदि लोग मौजूद रहे।