रास्ते पर जलभराव से लोग परेशान


रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। रास्ते पर पानी भरजाने से लोगों को आने जाने के लिए भारी परेशानी से गुजरना पड़ता है पंचायत प्रतिनिधि द्वारा कई बार नाली बनवाने के लिए मांग की गई परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके चलते लोगों में विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति आक्रोश फैल रहा है।
ज्ञात हो, कि विकासखण्ड निंदूरा के अंतर्गत पड़ने वाली ग्रामपंचायत बड़ा गांव के भैरमपुर से बंभन पुरवा जाने वाले मार्ग पर राजबलीपुरवा गांव के पास जलभराव से बभनपुरवा एवं राजबलीपुरवा के लोगों को आने जाने के लिए पानी में होकर गुजरना पड़ता है। यदि ग्राम पंचायत द्वारा रास्ते के दोनों तरफ नालियां बना दी जाय तो बारिश का पानी तथा गांव की नालियों का पानी आसानी से निकल जाए और जलभराव संपर्क मार्ग में न हो। ग्राम प्रतिनिधियों द्वारा कई बार उच्च अधिकारियों को नाली बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

Post a Comment

Previous Post Next Post