Asarsaar News Desk
रिपोर्ट विजय तिवारी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शिया पी जी कालेज में वृक्षा रोपण का कार्यक्रम किया हुआ। जिसमे शिया महाविद्यालय के परिसर में 500 वृक्षो का रोपण किया गया तथा स्वतंत्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुऐ शहीदो की शहादत को याद करते हुऐ मौलाना यासुब अब्बास ने कहा कि पर्यावरण बहुत ही खराब हो चुका है इसलिए हम आज इस अवसर पर सरकार की मंशा के अनुरूप पेडो को लगाने काम किया जा रहा है और यह सिलसिला यहा पर नहीं रुकना चहिऐ क्योंकि एक पेड पांच पुत्रो के बराबर होता है ।
इस मौके पर शिया महाविद्यालय के मैनेजर मुर्तजा अब्बास समशी, प्रोफेसर आजीज हैदर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तलत हुसैन नकवी, 63यू पी बटालियन एन सी सी से सूबेदार सोमेशवर ओरान , लाॅ विभाग के प्राचार्य एस एम हसैन, अबू तैयब्ब सेल फाइनैंस इन्चार्ज, प्रदीप शर्मा, खेल कूद निर्देशक कु0 जय सिंह अन्य अध्यापकगण व कर्मचारियों ने पेड लगायें इसमे एन सी सी कैडेट , एन एस एस व खिलाड़ीयो का योगदान रहा।
इस मौके पर शिया महाविद्यालय के मैनेजर मुर्तजा अब्बास समशी, प्रोफेसर आजीज हैदर, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर तलत हुसैन नकवी, 63यू पी बटालियन एन सी सी से सूबेदार सोमेशवर ओरान , लाॅ विभाग के प्राचार्य एस एम हसैन, अबू तैयब्ब सेल फाइनैंस इन्चार्ज, प्रदीप शर्मा, खेल कूद निर्देशक कु0 जय सिंह अन्य अध्यापकगण व कर्मचारियों ने पेड लगायें इसमे एन सी सी कैडेट , एन एस एस व खिलाड़ीयो का योगदान रहा।
Tags:
लखनऊ