मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प

Asarsaar News Desk

मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प 


मिशन मोदी अगेन पी एम सीतापुर के पदाधिकारियो के द्वारा जिले के तीन ब्लाको मे जबरदस्त बैठक की गई जिसमे ब्लाक सिधौली के ग्राम सरसौली मे व ब्लाक पहला के ग्राम बेहडा तथा ब्लाक गोदलामऊ के ग्राम बहेरवा मे बैठक हुई जिसमे जिलाअध्यक्ष सीतापुर प्रवीण अवस्थी द्वारा बताया गया कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है अौर मोदी जी द्वारा जो योजनाये गरीबो व किसानो व माताअो तथा जनता के हितो मे काम किया जा रहा है उन्हे जन जन तक पहुचा ही मिशन मोदी अगेन पी एम के कार्यकर्ताआे का संकल्प है सम्बोधन मे जिलाध्यक्ष ने विपक्षियो की पार्टियो पर जमकर हल्ला बोला अौर कहा कि मोदी जी की सरकार मे भारत देश का गौरव वापस अाया है बैठक मे जिला महामंत्री युवा मोर्चा हरीश शुक्ला द्वारा तीनो ब्लाको मे 150 प्रमाण पत्र देकर सदस्यो को दायित्व दिया साथ मे जिला मंत्री अनुज सिहं, जिला प्रशिक्षक प्रमुख यमुना सिहं, नगर अध्यक्ष सिधौली शुभम सिहं, राजा, अजय, संतोष निगम, विनय निगम, विवेक गुत्ता, अंकित वर्मा, विनय निगम, लाल जी, पंकज कुमार, उमेश कश्यप, सूरज कश्यप तथा महिला मोर्चा से सोनिका कश्यप, निशा, मोहिनी, अारती, शीला देवी अादि सैकडो लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post