Asarsaar News Desk
"मिशन शक्ति अभियान: निधि गुप्ता बनीं एक दिन की उपजिलाधिकारी, संपूर्ण समाधान दिवस में 28 शिकायतों का निस्तारण"
पलिया कलां (खीरी): तहसील पलिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एक दिन की उपजिलाधिकारी निधि गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष 25 शिकायतें संबंधित विभागों को भेज दी गईं।
उत्तर प्रदेश के मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज नंबर-5 के तहत, सरस्वती विद्यामंदिर इंटरकॉलेज पलिया की इंटर की तहसील टॉपर छात्रा निधि गुप्ता को एक दिन के लिए तहसील पलिया का उपजिलाधिकारी बनाया गया। निधि ने बालिका उपजिलाधिकारी के रूप में प्रशासनिक कार्य प्रणाली को देखा और समझा।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक पदों पर कार्य करने के प्रति जागरूक करना और उन्हें देश व प्रदेश के संवैधानिक प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा देना है। इस अवसर पर सरस्वती विद्यामंदिर इंटरकॉलेज के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, आचार्य चंदेश्वर सिंह, विकास जायसवाल, प्रबंधसमिति के चांदकुमार जैन, विजय महेंद्र, ब्लॉक नोडल अधिकारी अजय कुमार सैनी, स्वाति राना, कनिष्ठ सहायक कार्यालय जिला प्रोबेशन अधिकारी, कय्यूम धरवानी काउंसलर आदि उपस्थित रहे।
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसीलदार आरती यादव, खंड विकास अधिकारी संगीता यादव, सीओ यादवेंद्र यादव, खंड शिक्षा अधिकारी रमन सिंह सहित पूर्ति विभाग से देवेश चंद्र भारती और विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कुल 28 शिकायतों में से राजस्व विभाग की 15, पुलिस विभाग की 4, विकास विभाग की 4, विद्युत विभाग की 3 और पूर्ति विभाग की 2 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से राजस्व विभाग की 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।