सफाई कर्मी ने की प्रधानाचार्य से अभद्रता

Asarsaar News Desk

निघासन खीरी। विकासखण्ड रमियाबेहड़ के ग्राम सिसैया में तैनात सफाई कर्मी  कौशल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य से की अभ्रदता बात यह थी कि विद्यालय के सामने नाली थी और नाली के पड़ोस हेंडपम्प था जिससे आये दिन नाली जब भर जाती थी तो बच्चे पानी पीने के लिए जब हेंडपंम्प पर जाते थे तो गिर पड़ते थे जिस कारण तैनात सफाई कर्मी के पास जब फोन किया और वह सफाई कर्मी पहुँचा और सीधे प्रधानाचार्य से भिड़ गया और अपशब्द भी कहे इससे पहले  भी सफाई कर्मी कौशल कुमार ने विद्यालय की कभी भी साफ सफाई नही की जिसकी शिकायत प्रधानाचार्य ने बीडीओ आलोक वर्मा से की है उन्होंने बताया जाँच कर कार्यवाही की जायेगी

Post a Comment

Previous Post Next Post