Asarsaar News Desk
बिग ब्रेकिंग.... थाना पारा लखनऊ
अवैध प्लाटिंग व खनन माफिया का विरोध करना पड़ा महंगा मिली हवालात
एक तरफ योगी सरकार कहती है कहीं भी खनन हो रहा हो अवैध प्लाटिंग हो रही हो हमें सूचना दीजिए यहां तो खुद की समस्या से जूझ रहा अपने खेतों पर सार्वजनिक नाले पर कब्जे की सूचना देना भारी पड़ गया सुनील यादव को पारा पुलिस के दबंग इंस्पेक्टर राजकुमार ने हवालात में डाला आज ही घर में सुनील की बहन की शादी है मौके का फायदा उठाकर अरविंद यादव पुत्र इकबाल ने हंस खेड़ा चौकी इंचार्ज सुभाष यादव वा दरोगा जगजीत सिंह से सेटिंग कर सार्वजनिक नाले पर जेसीबी की मदद से निर्माण कार्य शुरू करा दिया विरोध करने पर पुलिस ने मारपीट कर हवालात में डाला
बिग ब्रेकिंग.... थाना पारा लखनऊ
अवैध प्लाटिंग व खनन माफिया का विरोध करना पड़ा महंगा मिली हवालात
एक तरफ योगी सरकार कहती है कहीं भी खनन हो रहा हो अवैध प्लाटिंग हो रही हो हमें सूचना दीजिए यहां तो खुद की समस्या से जूझ रहा अपने खेतों पर सार्वजनिक नाले पर कब्जे की सूचना देना भारी पड़ गया सुनील यादव को पारा पुलिस के दबंग इंस्पेक्टर राजकुमार ने हवालात में डाला आज ही घर में सुनील की बहन की शादी है मौके का फायदा उठाकर अरविंद यादव पुत्र इकबाल ने हंस खेड़ा चौकी इंचार्ज सुभाष यादव वा दरोगा जगजीत सिंह से सेटिंग कर सार्वजनिक नाले पर जेसीबी की मदद से निर्माण कार्य शुरू करा दिया विरोध करने पर पुलिस ने मारपीट कर हवालात में डाला
Tags:
लखनऊ