राम सहारे मरीज, बिना दवाओं के हो रहा इलाज

Asarsaar News Desk
*बिना दवाओं के आखिर कैसे इलाज कर रही होम्योपैथिक चिकित्सक?*
पलिया सरकारी अस्पताल में व्याप्त अनियमितताओं के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है. यहां पर पिछले 3 सालों से होम्योपैथिक दवाएं न होने के बावजूद  बीएएमएस  डॉक्टर अपनी कुर्सी पर जमी हुई है। होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर सुष्मिता मिश्रा को 2014 में संविदा पर अस्पताल लाया गया था। और तब से ही बिना किसी काम के ही हर महीने वे तनख्वाह भी ले रही है। ऐसा तब है  जब संविदा पर  तैनात अन्य चिकित्सकों को अस्पताल में ज़रूरत होने के बावजूद तबादला कर दिया जाता है। सुष्मिता मिश्रा  के अलावा  संविदा पर  आज तक कोई चिकित्सक इतने लंबे अरसे तक अस्पताल में टिका नहीं  पाया है। अस्पताल के फार्मासिस्ट ने बताया कि आखरी बार 2015 में होम्योपैथिक दवाओं का स्टॉक आया था उसके बाद से अब तक ना तो कोई डिमांड भेजी गई है और ना ही दवाएं आईं।

Post a Comment

Previous Post Next Post