Asarsaar News Desk
प्रीतिनगर में गऊ महोत्सव - 2019 को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गौ सेवा को लेकर प्रत्येक प्रांत व जिले में गौ सेवा प्रमुख एव संगठन के गठन को लेकर चर्चा हुई।बैठक में अवध प्रांत के गौ प्रमुख श्री सर्वजीत जी ने कहा कि गौ हमारी माता है गौ के अंदर साक्षात देवताओं का वास होता है।उन्होंने गौ वंशो से होने वाले लाभों के बारें में बताया , उन्होंने कहा कि गौ माता का हर एक कण लाभ दायक है , गौ वंशज किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है बस जरूरत है तो केवल किसानों को इसके प्रति जागरूक कर उनके लाभ बताने की ।उन्होंने ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में सभी को आगे आये और गौ सेवा से जुड़े जिससे की हम राष्ट्र को नए आयाम तक पंहुचा सकें और देश को पुनः सोने की चिड़िया बना सके।उन्होनेबैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक/गौ सेवा प्रमुख श्री सर्वजीत जी, सह गौ सेवा प्रमुख अवध प्रांत आशा सिंह जी, अवनीश जी विधि प्रमुख अवध प्रांत अवनीश जी, हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के संस्थापक श्री अजीत सिंह जी, जय प्रकाश द्विवेदी , हर्षित श्रीवास्तव, अश्वनी द्विवेदी, राजू पाण्डेय आदि समाज सेवक उपस्थित रहें।
प्रीतिनगर में गऊ महोत्सव - 2019 को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गौ सेवा को लेकर प्रत्येक प्रांत व जिले में गौ सेवा प्रमुख एव संगठन के गठन को लेकर चर्चा हुई।बैठक में अवध प्रांत के गौ प्रमुख श्री सर्वजीत जी ने कहा कि गौ हमारी माता है गौ के अंदर साक्षात देवताओं का वास होता है।उन्होंने गौ वंशो से होने वाले लाभों के बारें में बताया , उन्होंने कहा कि गौ माता का हर एक कण लाभ दायक है , गौ वंशज किसानों के लिए बहुत ही लाभदायक है बस जरूरत है तो केवल किसानों को इसके प्रति जागरूक कर उनके लाभ बताने की ।उन्होंने ने कहा कि राष्ट्र की सेवा में सभी को आगे आये और गौ सेवा से जुड़े जिससे की हम राष्ट्र को नए आयाम तक पंहुचा सकें और देश को पुनः सोने की चिड़िया बना सके।उन्होनेबैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक/गौ सेवा प्रमुख श्री सर्वजीत जी, सह गौ सेवा प्रमुख अवध प्रांत आशा सिंह जी, अवनीश जी विधि प्रमुख अवध प्रांत अवनीश जी, हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के संस्थापक श्री अजीत सिंह जी, जय प्रकाश द्विवेदी , हर्षित श्रीवास्तव, अश्वनी द्विवेदी, राजू पाण्डेय आदि समाज सेवक उपस्थित रहें।
Tags:
लखनऊ