Asarsaar News Desk
भाजपा विधायक को एससी- एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये- डॉ. रमेश दीक्षित ।
लखनऊ, 21जनवरी 2019 । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुगलसराय से भाजपा विधायक श्रीमती साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने जारी एक बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे में भाजपा के खिलाफ बने महागटबंधन के चलते भाजपा नेता ऐसी अभद्र और जातीय श्रेष्ट्रता बोध जनित जातिवादी मनुवादी द्रष्टिकोण को को उजागर करती है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि योगी दरकार को फ़ौरन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए ऐसे अभद्र और गैर जिम्मेदाराना बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए विधायक की गिरफ़्तारी करवानी चाहिए । डॉ. रमेश दीक्षित ने भाजपा विधायक साधना सिंह की अविलम्ब गिरफ़्तारी और एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किये जाने की भी मांग की ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि दलितों और पिछडो की बात करने वाली भाजपा दलित और पिछडो को किस नज़र से देखती है साधना सिंह के बयान से स्पष्ट है । उन्होंने आगे कहा कि हैरत की बात है कि भाजपा ने मामले के दो दिन बीत जाने पर भी उक्त विधायक पर कोई कार्यवाही नहीं की और न ही एफआईआर तक दर्ज करी गयी है अब तक । इससे भाजपा की दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता साफ़ नज़र आती है । विधायक पर कार्यवाही न होना सीधा बताता है कि बयान भाजपा की राजनीत व सोच का हिस्सा है ।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने आगे कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो अभियान चलाने वाली भाजपा महिलाओं को किस सामंती नज़र से देखती है । उत्तरप्रदेश में योगी की सरकार के आते ही प्रदेश की बेटियों और महिलाओं पर होने वाले अपराध और हिंसा के मामले ज़बरदस्त बढोतरी हुयी है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि सूबे में सपा बसपा के गटबंधन के चलते प्रदेश का दलित पिछड़ा मुसलमान ने भाजपा को हराने की ठान ली है जिसके चलते भाजपा में बौखलाहट और फ्रस्टेशन बढ़ा है , यह बयान उसी कुंठा और बौखलाहट का नतीजा है । उन्होंने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश का दलित पिछड़ा भाजपा को ऐसे बयान के लिए सबक सिखाएगा । लोकसभा चुनावों में इस बार प्रदेश के महागटबंधन क्लीन स्वीप करेगा और भाजपा गिनती की कुछ ही सीट जीत पायेगी । उन्होंने आगे कहा कि सपा बसपा रालोद गटबंधन ही प्रदेश की जनता को भाजपा से मुक्त करने का काम करने जा रही है ।
भाजपा विधायक को एससी- एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया जाये- डॉ. रमेश दीक्षित ।
उत्तरप्रदेश में सपा-बसपा के महागटबंधन के चलते भाजपा संघ में ज़बरदस्त बेचैनी-डॉ. रमेश दीक्षित ।
“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ “ अभियान वाली भाजपा अपनी माद्री जबान पर उतरी -डॉ रमेश दीक्षित ।
दलितों-पिछडो की बात करने वाली भाजपा जातिय श्रेष्टाबोध से ग्रसित और मनुवादी रुझान वाली पार्टी है- डॉ. रमेश दीक्षित ।
लखनऊ, 21जनवरी 2019 । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मुगलसराय से भाजपा विधायक श्रीमती साधना सिंह द्वारा बसपा प्रमुख सुश्री मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने जारी एक बयान में कहा कि देश के सबसे बड़े सूबे में भाजपा के खिलाफ बने महागटबंधन के चलते भाजपा नेता ऐसी अभद्र और जातीय श्रेष्ट्रता बोध जनित जातिवादी मनुवादी द्रष्टिकोण को को उजागर करती है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि योगी दरकार को फ़ौरन इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए ऐसे अभद्र और गैर जिम्मेदाराना बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हुए विधायक की गिरफ़्तारी करवानी चाहिए । डॉ. रमेश दीक्षित ने भाजपा विधायक साधना सिंह की अविलम्ब गिरफ़्तारी और एससी एसटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा कायम किये जाने की भी मांग की ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि दलितों और पिछडो की बात करने वाली भाजपा दलित और पिछडो को किस नज़र से देखती है साधना सिंह के बयान से स्पष्ट है । उन्होंने आगे कहा कि हैरत की बात है कि भाजपा ने मामले के दो दिन बीत जाने पर भी उक्त विधायक पर कोई कार्यवाही नहीं की और न ही एफआईआर तक दर्ज करी गयी है अब तक । इससे भाजपा की दलित-पिछड़ा विरोधी मानसिकता साफ़ नज़र आती है । विधायक पर कार्यवाही न होना सीधा बताता है कि बयान भाजपा की राजनीत व सोच का हिस्सा है ।
राकांपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रमेश दीक्षित ने आगे कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ायो अभियान चलाने वाली भाजपा महिलाओं को किस सामंती नज़र से देखती है । उत्तरप्रदेश में योगी की सरकार के आते ही प्रदेश की बेटियों और महिलाओं पर होने वाले अपराध और हिंसा के मामले ज़बरदस्त बढोतरी हुयी है ।
डॉ. रमेश दीक्षित ने कहा कि सूबे में सपा बसपा के गटबंधन के चलते प्रदेश का दलित पिछड़ा मुसलमान ने भाजपा को हराने की ठान ली है जिसके चलते भाजपा में बौखलाहट और फ्रस्टेशन बढ़ा है , यह बयान उसी कुंठा और बौखलाहट का नतीजा है । उन्होंने आगे कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में प्रदेश का दलित पिछड़ा भाजपा को ऐसे बयान के लिए सबक सिखाएगा । लोकसभा चुनावों में इस बार प्रदेश के महागटबंधन क्लीन स्वीप करेगा और भाजपा गिनती की कुछ ही सीट जीत पायेगी । उन्होंने आगे कहा कि सपा बसपा रालोद गटबंधन ही प्रदेश की जनता को भाजपा से मुक्त करने का काम करने जा रही है ।
Tags:
राजनीति