Asarsaar News Desk
कॉमेडी एक्टर सैयद बद्र उल हसन खान बहादुर का मंगलवार को निधन हो गया। वह लखनऊ के रहने वाले थे और वहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पप्पू पॉलिस्टर के नाम से जाना जाता था। साल 2008 में आई हृतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म जोधा अकबर में इन्होंने मुल्ला दो प्याजा का किरदार निभाया था।
मिला चुका है बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड:
सैयद बद्र उल ने 1990 में आए टीवी सीरियल द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में मैसूर के महाराजा का किरदार निभाया था। इसी किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई थी। इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्टीय अवॉर्ड भी मिला था। ये सिर्फ एक्टर न होकर एक अच्छे क्लासिकल डांसर भी थे। बिरजू महाराज ने उन्हें बेस्ट क्लासिकल डांसर के अवार्ड से सम्मानित किया था।
25 साल से अधिक समय तक की एक्टिंग:
इन्होंने लगभग 25 साल तक फिल्मों, टीवी सीरियल्स, विज्ञापनों और थिएटर में काम किया है। जोधा अकबर के अलावा फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, मन, खोया खोया चांद, धुंध: द फॉग, इत्तेफाक, फरिश्ते, फूल और अंगारे, तेरे मेरे सपने, बादल, तुमसे अच्छा कौन है, आप मुझे अच्छे लगने लगे जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा ये प्रतिज्ञा, ये प्यार न होगा कम, आयाराम गयाराम, जय मां वैष्णो देवी, जय हनुमान और ओम नमः शिवाय जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं। ओम नमः शिवाय में इन्होंने नंदी का रोल निभाया था।
जोधा-अकबर के एक्टर बद्र उल हसन का निधन, मिला था बेस्ट क्लासिकल डांसर का अवॉर्ड.....
कॉमेडी एक्टर सैयद बद्र उल हसन खान बहादुर का मंगलवार को निधन हो गया। वह लखनऊ के रहने वाले थे और वहीं पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें पप्पू पॉलिस्टर के नाम से जाना जाता था। साल 2008 में आई हृतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म जोधा अकबर में इन्होंने मुल्ला दो प्याजा का किरदार निभाया था।
मिला चुका है बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का नेशनल अवॉर्ड:
सैयद बद्र उल ने 1990 में आए टीवी सीरियल द स्वॉर्ड ऑफ टीपू सुल्तान में मैसूर के महाराजा का किरदार निभाया था। इसी किरदार ने उन्हें पहचान दिलाई थी। इस किरदार के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का राष्टीय अवॉर्ड भी मिला था। ये सिर्फ एक्टर न होकर एक अच्छे क्लासिकल डांसर भी थे। बिरजू महाराज ने उन्हें बेस्ट क्लासिकल डांसर के अवार्ड से सम्मानित किया था।
25 साल से अधिक समय तक की एक्टिंग:
इन्होंने लगभग 25 साल तक फिल्मों, टीवी सीरियल्स, विज्ञापनों और थिएटर में काम किया है। जोधा अकबर के अलावा फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी, मन, खोया खोया चांद, धुंध: द फॉग, इत्तेफाक, फरिश्ते, फूल और अंगारे, तेरे मेरे सपने, बादल, तुमसे अच्छा कौन है, आप मुझे अच्छे लगने लगे जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा ये प्रतिज्ञा, ये प्यार न होगा कम, आयाराम गयाराम, जय मां वैष्णो देवी, जय हनुमान और ओम नमः शिवाय जैसे हिट सीरियल्स में काम कर चुके हैं। ओम नमः शिवाय में इन्होंने नंदी का रोल निभाया था।
Tags:
टेलिविजन