कोरोना वॉरियर्स और समाज सेवियों को हमराह ने किया सम्मानित

Asarsaar News Desk
हमराह कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पत्रकारों व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।

कोविड-19 को ध्यान में रखकर हुआ कार्यक्रम 

कोविड - 19 को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा गया और कार्यक्रम में सम्मिलित सभी के लिए मास्क को अनिवार्य किया गया। इसके अलावा सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा गया और सभी आगंतुकों को समय समय पर सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।
संस्थान के को आर्डिनेटर जय प्रकाश द्विवेदी के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर ध्वाजारोहण किया गया तथा पत्रकारों व समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

हमराह संस्थापक अजीत सिंह बागी ने कोरोना वारियर्स का आभार व्यक्त किया

इस अवसर पर संस्थान संस्थापक अजीत सिंह बागी ने समस्त देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए समस्त कोरोना वॉरियर्स का धन्यवाद व आभार प्रकट किया । इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में न रखने पर निंदा की।
 
 इस अवसर पर संस्थान संरक्षक आकाश वर्मा, सलाहकार राजकुमार राय, आईटी सेल प्रभारी हर्षित श्रीवास्तव, लखनऊ प्रभारी अंशु कश्यप, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीप्ति शुक्ला, विजय तिवारी, अनुमोदित मिश्रा, कुलदीप शुक्ला व संस्थान के अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहें। सम्मानित गणमान्य प्रबुद्ध वर्ग शामिल हुऐ प्रमोद श्रीवास्तव, बावली सिंह अरविंद मिश्रा, सुरेश पांडेय,लाला पंडित, मनोज कूरिल, रविन्द्र सिंह, मोहम्मद फ़हीम, शाहरूख,अनीस, अयूब, रितेश द्विवेदी, विवेक सिंह,नीलू सिंह, गुड्डू गुप्ता, मुशीर,चन्द्र लाला, इरफान उपस्थित रहे।


सिधौली में मिडिया कार्मीयो को सम्मानित किया गया


        
उधर सीतापुर के सिधौली में कार्यक्रम आयोजित किया गया
आदर्श नगर पंचायत सिधौली में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर "हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान" के द्वारा सभी पत्रकारों को सम्मानित करते हुए "कोरोना वारियर्स" का "प्रशस्ति पत्र" प्रदान किया गया  । इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष "प्रिन्स मृत्युंजय रस्तोगी" ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में जब सभी अपने घरों में कैद थे उस कठिन दौर में हमारे पत्रकार बंधुओं ने अथक मेहनत,प्रयासों से एवं अपनी जान को जोखिम में डालते हुए जनमानस की समस्यों को प्रशाशन तक पहुंचाने का काम किया है । इस मौके पर संगठन के सचिव "ज्ञानेश पाल" ने सभी कलमकारों के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया तथा संगठन के सीतापुर जिलाध्यक्ष "शुभम मिश्रा" ने सभी कलम के सिपाहियों को इस महानतम कार्य के लिए आभार व्यक्त करने के साथ साथ कार्यकम का संचालन भी किया । इस मौके पर उपाध्यक्ष अश्वनी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किए
इस अवसर पर सीतापुर जिलाध्यक्ष शुभम मिश्रा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post