भौतिकी के लोकप्रियकरण से संबंधित रैली का हुआ आयोजन

लखनऊ। भौतिकी विभाग, शिया पीजी कॉलेज द्वारा ब्रह्मनगर, मधेयगंज में भौतिकी के लोकप्रियकरण से संबंधित एक रैली आयोजित की गई ।
स्कूल जाने वाले बच्चों के बीच भौतिकी के लोकप्रियकरण के लिए विस्तार गतिविधि भी आयोजित की गई। रैली के बाद डॉ० पी० के० सिंह का व्यख्यान हुआ। जिसमें उन्होंने रेडियो तरंगों के संचार व उनके प्रेषण तथा ग्रहण करने की तकनीक के विषय में बताया। इसके अलावा एफएम पर प्रसारित होने उच्च आवृत्ति की तरंगों को मूल तरंगों में किस प्रकार से अध्यरोपित करके भेजी जाती है जिससे वे लोगों के रिसीवर में पहुचती इस तकनीकी को विस्तृत रूप में समझाया।
 जिसमें महाविद्यालय के प्रोफेसर डा. भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने तथा अन्य शिक्षकों ने विभिन्न् मोहल्लो मे जा कर नागरिकों और  बच्चों  को  भौतिकी के विभिन्न  के सिद्धांतो को सरल तथा रोचक अंदाज मे समझाया और भौतिकी विभाग के छात्रों ने नागरिकों और स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ भौतिक विज्ञान के अनुप्रयोगों के सम्बन्ध बातचीत की और उन्हें सरल और रोचक प्रयोगों का प्रदर्शन करके  दैनिक जीवन में भौतिकी के महत्व से अवगत कराया।
इसमें विशेषतः  स्कूली बच्चों को अवगत कराया गया था कि अपने उच्च अध्ययन में भौतिकी का चयन करके वे किस प्रकार सेब महान वैज्ञानिक / प्रोफेसर बन सकते हैं।
इस कार्यक्रम के अवसर पर भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ० अली कौसर रिज़वी, डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव, डॉ० शाद हुसैन, डॉ० के० सी० दुबे, डॉ० तनवीर हसन व महाविद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post