शिया कॉलेज में हुआ करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के प्रथम दिवस का आयोजन
लखनऊ। करियर काउंसलिंग एवं जॉब प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित चार दिवसीय करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जनाब मौलाना डॉ० यासूब अब्बास, सेक्रेटरी , मजलिस-ए-उलेमा, बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज, शिया पी० जी० कॉलेज के द्वारा किया गया | जनाब मौलाना डॉ० यासूब अब्बास साहब ने विद्यार्थियों को करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के महत्व को समझाते हुए उनसे अपने करियर निर्माण हेतु एक बड़ा लक्ष्य निर्धारित करने हेतु प्रेरित किया तथा उस लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु अथक परिश्रम करने के लिए जूनून तथा जी जान से जुट जाने हेतु कहा | विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने महाविद्यालय के प्रबंधन द्वारा दी जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं का पूर्ण लाभ उठाने के लिए कहा |
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो० अजीज़ हैदर, अध्यक्ष, बोर्ड ऑफ़ ट्रस्टीज शिया कॉलेज, लखनऊ के द्वारा की गयी| जिन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राओं को अपने भविष्य के निर्माण हेतु कठिन श्रम करने तथा अपने संकल्प को पूर्ण करने हेतु व्यवस्थित तरीके से विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी हेतु अध्ययनशील बनने हेतु उनका उत्साहवर्धन करते हुए आह्वान किया | डॉ० मोहम्मद मियां, प्राचार्य शिया महाविद्यालय ने अतिथियों तथा वक्ताओं का अभिनन्दन करते हुए स्वागत भाषण दिया |
कार्यक्रम के प्रथम सत्र को डॉ० भुवन भास्कर श्रीवास्तव ने संबोधित किया| उन्होंने विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्हें उनके अन्दर छिपी प्रतिभा को पहचानने हेतु प्रेरित किया | विषम परिस्थितियों में भी यदि विद्यार्थी ठान ले कि उन्हें उच्च लक्ष्य की प्राप्ति करनी है तो वो निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे | उन्होंने अनेक कहानियों, विचारों एवं उदाहरणों, विडियो क्लिपस, मोटिवेशनल गीतों तथा पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपनी बात रखी |
कार्यकम के दूसरे सत्र को मुख्य वक्ता सुश्री प्रज्ञा त्रिपाठी, सहायक जिला सेवा योजना अधिकारी, यूनिवर्सिटी एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो ने संबोधित किया | जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं की तैयारी के विषय में विस्तृत रूप से बताया| उन्होंने विभिन्न सिविल सर्विसेज प्रतियोगिताओं की तैयारी की रणनीति व अध्ययन के लिए अत्यंत उपयोगी विभिन्न पुस्तको, एनसीआरटी तथा कुछ विशेष पत्रिकाओं के बारे में बताया |