भव्य कलश यात्रा और रेजीमेंट परेड के साथ प्रारंभ हुआ पंचकल्याणक महोत्सव


महमूदाबाद, सीतापुर। बुधवार प्रातः काल से शुरू हुआ श्री मज्जिनेन्द्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव विशेष आकर्षण का केन्द्र रही रेजीमेंट परेड के साथ जैन बाग में हुआ ध्वजारोहण सभी रेजीमेन्ट सदस्यों ने आचार्य श्री के चरणों में दी भाव विनयांजलि  प्रातः चार बजे श्री शान्तिनाथ जिनालय से जुलूस प्रारंभ होकर बजाजा बाजार रमकुण्डा होते हुए जैन बाग पहुँचा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में महमूदाबाद चेयरमैन  अमरीश गुप्ता ने दिगम्बर जैनाचार्य श्री के श्री चरणों में अपने श्रद्धासुमन समर्पित किए और  जिनागम पंथ का जयकारा लगाया ध्वजारोहण का सौभाग्य सिधौली वासी राजकुमार जैन को प्राप्त हुआ और उमाशंकर जैन, पैतपुर ने किया भव्य पाण्डाल का उद्‌घाटन |
‌ सम्पूर्ण महमूदाबाद नगर के सातिशय पुण्य उदय से और परमपूज्य भावलिंगी संत श्रमणाचार्य श्री विमर्शसागर जी महामुनिराज के मंगल सानिध्य और शुभाशीष से श्री आदिनाथ जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव सानन्द चल रहा है जो मात्र जैन समाज ही नहीं अपितु सम्पूर्ण नगरवासियों की के लिए होगा 1 सुख शांति समृद्धि साथ ही जैन मंदिर प्रांगण में 31 फुट ऊंचे मानस्तंभ का निर्माण हुआ है जो सम्पूर्ण अवध प्रांत के लिए गौरव की बात है। 11 दिसम्बर को भावलिंगी संत आचार्यश्री द्वारा भगवती जिनदीक्षा दी जायेंगी  संध्या बेला में महमूदाबाद में प्रथम बार निकाली गई दीक्षार्थियों की भव्य बिनौली यात्रा  ।
‌इस अवसर पर जैन समाज के गणमान्य नागरिक अखिलेश जैन,वरिष्ठ समाजसेवी मीडिया प्रभारी अनुज जैन,प्रभात जैन, राजेश जैन, अशोक जैन ,लवकेश जैन, केवल चंद जैन, विनीत जैन, नीरज जैन,मुकेश जैन, मोहित जैन, आलोक कुमार जैन, आदि एवं सैकड़ों महिलाएं भी उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post