मितौली - खीरी I इस समय थाना मैगलगंज में अपराध चरम सीमा पर है . अपराधियों ने एक सप्ताह के भीतर तीन गावों में सात चोरियों को अंजाम देकर पुलिस को एक प्रकार से चुनौती दे डाली है .चोरी की घटनाओं के बाद चौखाडिया गाव में तीन दिनों से गायब युवक का शव गाँव के बहार संदिग्ध हालत में पेड़ से लटकता मिला मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है . एक ओर जहाँ थाना मैगलगंज की पुलिस बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है वही दूसरी ओर अपराधियों के हौशले बुलंद है वो एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे है . आये दिन हो रही लूट , चोरी और हत्या जैसी घटनाओं से जहाँ स्थानीय लूगो में दहसत बनी हुई है वहीं मैगलगंज पुलिस हात पर हाथ धरें बैठी है और होने वाली घटनाओं का इन्तजार कर रही . वहीं पुलिस के लचर रवैय्ये को देखकर पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. आपको बताते चले की संदिग्ध हालत मिले सोनू का विवाह जल्द ही होने वाला था सोनू के मृत्यू के बाद उसकी बनने वाली जीवन संगिनी पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा है .
रिपोर्ट - आनन्द मिश्रा तहसील प्रभारी मितौली