Asarsaar News Desk
रिपोर्ट - जाग्रत मिश्रा
रिपोर्ट - जाग्रत मिश्रा
सिधौली(सीतापुर)स्थानीय कस्बे में मिशन मोदी अगेन पी पीएम की बैठक नगर सिधौली में राम लीला धर्मशाले मै सम्पंन हुई जिसमे जिला अध्यक्ष श्री प्रवीन अवस्थी, जिला प्रमुख प्रशिक्षक यमुना सिंह,यूवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शुभम ठाकुर जिला कार्यकार्णी सदस्य प्रेम शंकर मिश्रा,सौरभ शुक्ला,नगर अध्यक्ष सुभाष चंन्द्र जी, नगर उपाध्यक्ष रामनरेश राजपूत जी, नगर महामंत्री लवलेश पान्डेय जी, नगर मंत्री विजय कुमार जी अन्य बहुत से सदस्य बैठक मै मौजूद रहे, जिला अध्यक्ष जी के द्रारा मिशन के सभी पदाघिकारियो को बताया गया कि अपने नगर के सभी वार्डो मै, 11-11 लोगो की कमेटी गठित करने के संकेत दिये जिससे नगर की कमेटी मै और भी सदस्य जोडे जाये अध्यक्ष जी ने अगली बैठक के लिऐ नगर अध्यक्ष सुभाष चंन्द्र जी कहा है कि मुझे 5, दिन के अन्दर सभी बूथ कम्पलीट चाहिऐ इसी के साथ बैठक समाप्त की गई.
Tags:
सीतापुर