एन सी सी नौ सेना ने मनाया विदाई समारोह


संवादाता अंकुर दीक्षित आज दिनांक 30 जून 2018 को भारतीय नौसेना एन०सी०सी० के अधिकारियों द्वारा मनाया गया भव्य विदाई समारोह। आज एन०सी०सी के पदाधिकारी अभिषेक पाण्डेय जो कि पी०ओ० रैंक पर कार्यरत थे जिनका नौकरी करते हुए तकरीबन 15 साल पूरा हो गया एवं आज नौसेना एन०सी०सी० से रिटायरमेंट हो गया है जिस के उपलक्ष में सभी एन०सी०सी० के कैडेटों के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया जिस बैठक में अभिषेक पाण्डेय ने अपने ड्यूटी पर कार्यरत 15 साल का अनुभव आज सभी के बीच रखा एवं यह बताया कि हम लोग सदैव देश के प्रति जागरुक रहे हैं और जागरूक ही रहेंगे क्योंकि जिस प्रकार देखा जा रहा है देश बदल रहा है उसी प्रकार आजकल हम सब को बदलने की जरूरत है इसी के उपरांत नवीन श्रीवास्तव जो कि नौसेना एन०सी०सी० के पूर्व पदाधिकारी रह चुके हैं उन्होंने भी अपना अनुभव व्यक्त करते हुए बताया कि भारतीय नौसेना देश का एक बहुत बड़ा स्तंभ है इस को मजबूत करने के लिए आने वाली पीढ़ियों को सचेत होने की जरूरत है।
इस विदाई समारोह में उपस्थित नौसेना एन०सी०सी० के पीआई स्टाफ रोशन लाल (सी०पी०ओ०), प्रशांत चौधरी (पी०ओ०), सुजीत जायसवाल (पी०ओ०), कपिल देव(एल०एस०ए०), एवं अंशू कश्यप, जालेंद्र प्रताप, विपिन वर्मा, शुभम गुप्ता, आशुतोष दीक्षित, विक्रम तमांग, गौरव त्रिपाठी आदि कैडेट्स मिलकर अभिषेक पाण्डेय समेत कुछ पुरानी यादगारों की फ़ोटो का एक कलेक्सन बनवाकर भेंट स्वरूप देकर विदाई समारोह मनाया।

Post a Comment

Previous Post Next Post