संवादाता अंकुर दीक्षित
थाना मोहम्मदी की चौकी अमीरनगर क्षेत्र बहु चर्चित प्रकरण में (प्रतिबन्धित पशुओं की चोरी कर उन्हें काट देने) के 02 वांक्षित अभियुक्त को मोहम्मदी पुलिस द्वारा 02 अदद अवैध तमन्चो व कारतूसो के साथ किया गिरफ्तारI
थाना मोहम्मदी की चौकी अमीरनगर क्षेत्र में नामित अभियुक्तो द्वारा प्रतिबन्धित पशुवों की चोरी कर उन्के मांस की बिक्री हेतु उन्हें काट दिया था जिसका सर बरामद हो जाने पर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश था जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 351/18 धारा 379,411 IPC व 3/5/8 गो0 नि0 अधिनियम बनाम 04 अभियुक्तो के पंजिकृत किया गया था जिसके 02 नामित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था व 02 नामित अभियुक्त की तलाश मोहम्मदी पुलिस लगातार प्रयाश रत थीI
काफी मसक्कत के बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी विजय आनन्द के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डी0के0सिंह की दिशा निर्देशन में नामित/वांक्षित अभियुक्त दानिश पुत्र बाबू स्टाप व मुन्ना पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहम्मदपुर थाना मोहमद्दी जनपद खीरी को आज दिनाँक 13/07/18 को चौकी प्रभारी अमीरनगर के0के0 यादव आरक्षी का0 अंकुर तिवारी, का0 दीपक सिंह, का0 ओम प्रकाश, का0 शिव कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त दानिश के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा 315 बोर व अभियुक्त मुन्ना के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गयाI
थाना मोहम्मदी की चौकी अमीरनगर क्षेत्र में नामित अभियुक्तो द्वारा प्रतिबन्धित पशुवों की चोरी कर उन्के मांस की बिक्री हेतु उन्हें काट दिया था जिसका सर बरामद हो जाने पर क्षेत्र की जनता में काफी आक्रोश था जिस पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 351/18 धारा 379,411 IPC व 3/5/8 गो0 नि0 अधिनियम बनाम 04 अभियुक्तो के पंजिकृत किया गया था जिसके 02 नामित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था व 02 नामित अभियुक्त की तलाश मोहम्मदी पुलिस लगातार प्रयाश रत थीI
काफी मसक्कत के बाद क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी विजय आनन्द के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी डी0के0सिंह की दिशा निर्देशन में नामित/वांक्षित अभियुक्त दानिश पुत्र बाबू स्टाप व मुन्ना पुत्र इब्राहिम निवासीगण मोहम्मदपुर थाना मोहमद्दी जनपद खीरी को आज दिनाँक 13/07/18 को चौकी प्रभारी अमीरनगर के0के0 यादव आरक्षी का0 अंकुर तिवारी, का0 दीपक सिंह, का0 ओम प्रकाश, का0 शिव कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया
अभियुक्त दानिश के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 315 बोर मय अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद खोखा 315 बोर व अभियुक्त मुन्ना के कब्जे से एक अदद अवैध देशी तमंचा 12 मय 02 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गयाI
Tags:
लखीमपुर खीरी