रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा
फतेहपुर, बाराबंकी। जनपद के कोतवाली बड्डूपुर क्षेत्र के ग्राम गौर भारी निवासी सुनील कुमार का 3 वर्षीय पुत्र हंसराज सड़क पार करते समय भारत गैस के ट्रक की चपेट में आ गया जिससे बच्चे की मौके पर मौत हो गई।
बताते चलें, कि कोतवाली बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम गौरभारी मजरे बड्डूपुर निवासी सुनील कुमार का 3 वर्षीय पुत्र हंसराज अपनी माता रुकमणी देवी के साथ सड़क पार कर रहा था तभी तेज बारिश भी होने लगी इसी बीच लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर महमूदाबाद की तरफ से आ रहे भारत गैस पेट्रोलियम के ट्रक नंबर यूपी 30 ए टी 2424 तेज रफ्तार से आ रहा था। जबतक हंसराज की मां बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ी तब तक हंसराज ट्रक के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही मृतक की माता रुकमणी देवी के बाएं पैर ट्रक का पहिया चढने से गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी थाने पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने गौरभारी गांव मे महमूदाबाद कुर्सी मार्ग को जाम कर हंगामा किया। ट्रक को कब्जे में लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के प्रयास में लगी।
बताते चलें, कि कोतवाली बड्डूपुर अंतर्गत ग्राम गौरभारी मजरे बड्डूपुर निवासी सुनील कुमार का 3 वर्षीय पुत्र हंसराज अपनी माता रुकमणी देवी के साथ सड़क पार कर रहा था तभी तेज बारिश भी होने लगी इसी बीच लखनऊ महमूदाबाद मार्ग पर महमूदाबाद की तरफ से आ रहे भारत गैस पेट्रोलियम के ट्रक नंबर यूपी 30 ए टी 2424 तेज रफ्तार से आ रहा था। जबतक हंसराज की मां बच्चे को पकड़ने के लिए दौड़ी तब तक हंसराज ट्रक के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही मृतक की माता रुकमणी देवी के बाएं पैर ट्रक का पहिया चढने से गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्रक ड्राइवर गाड़ी थाने पर खड़ी कर मौके से फरार हो गया। नाराज ग्रामीणों व परिजनों ने गौरभारी गांव मे महमूदाबाद कुर्सी मार्ग को जाम कर हंगामा किया। ट्रक को कब्जे में लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने के प्रयास में लगी।
Tags:
बाराबंकी