Asarsaar News Desk
थारू क्षेत्र के पचपेढा का बालक 11हजार की चपेट मे आकर झुलसा, गंम्भीर जिलाअस्पताल रेफर
पलिया कला लखीमपुर खीरी।तहसकल क्षेत्र के पचपेढा का बकरी चराने गया आठ वर्षीय बालक गाव के बाहर खेत मे टूटे पढे ग्यारह हजार बोल्ट मुख्य लाइन की चपेट मे आकर गंम्भीर रूप से झुलस गया जिसे पलिया सीएचसी मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।
पचपेढा गाव के उपर से निकली बिजली की लाइन से एस एस बी चतुर्थ वाहिनी के मुख्यालय को गयी है।बिजली विभाग की लापरवाही और अन देखी के कारण वह टूटकर रास्ते मे पडी थी जिसपर बकरी चराकर लौट रहे(8) शान्तनू पुत्र उपेन्द्र का पैर पड गया जिससे वह गंम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे पलिया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर थाना पुलिस को मेमो भेज दीगयी है।
थारू क्षेत्र के पचपेढा का बालक 11हजार की चपेट मे आकर झुलसा, गंम्भीर जिलाअस्पताल रेफर
पलिया कला लखीमपुर खीरी।तहसकल क्षेत्र के पचपेढा का बकरी चराने गया आठ वर्षीय बालक गाव के बाहर खेत मे टूटे पढे ग्यारह हजार बोल्ट मुख्य लाइन की चपेट मे आकर गंम्भीर रूप से झुलस गया जिसे पलिया सीएचसी मे इलाज के लिये भर्ती कराया गया है।
पचपेढा गाव के उपर से निकली बिजली की लाइन से एस एस बी चतुर्थ वाहिनी के मुख्यालय को गयी है।बिजली विभाग की लापरवाही और अन देखी के कारण वह टूटकर रास्ते मे पडी थी जिसपर बकरी चराकर लौट रहे(8) शान्तनू पुत्र उपेन्द्र का पैर पड गया जिससे वह गंम्भीर रूप से झुलस गया। जिसे पलिया सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर थाना पुलिस को मेमो भेज दीगयी है।
Tags:
लखीमपुर खीरी