Asarsaar News Desk
रिपोर्ट दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। सावन का महिना आते ही शिव मंदिर भक्तों की कतारों व बोल बम के जयकारों भर जाते है, वैसे तो शिव की महिमा बारहों महीने रहती है पर सावन महीने के पहले सोमवार को जल चढ़ाने के लिए प्राचीन प्रसन्न नाथ महादेव मंदिर भगौली तीर्थ से हजारों की तादात में कांवरियों का हुजूम रविवार को महादेवा लोधेश्वर कांवर चढ़ाने रवाना हुआ। इस दौरान बोल बम के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा स्थानीय पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद दिखी।
प्राचीन प्रसन्नाथ महादेव मंदिर भगौली तीर्थ से रविवार को कांवरियों का हजारों की संख्या में हुजूम रवाना हुआ। जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे सभी कांवर लेकर बैड बाजा डीजे की धुन पर नाचते गाते व बोल बम हरहर महादेव सहित अनेको प्रकार से भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए, महादेवा लोधेश्वर के लिए रवाना हुए प्रत्येक वर्ष सावन महीने के पहले सोमवार को प्रसन्नाथ महादेव मंदिर भगौली तीर्थ मंदिर से लोगों द्वारा कांवर भर कर पांडवों द्वारा स्थापित महादेवा लोधेश्वर मंदिर में चढ़ाने का क्रम चला आ रहा है भोले के भक्त अपनी अपनी मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की भी चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। इस पूरी व्यवस्था में थाना बड्डूपुर स्थानीय भगौली पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह एसआई सुबोध कुमार, कांस्टेबल कमलाकर सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल विकास सिंह, कांस्टेबल लालजी प्रसाद, महिला कांस्टेबल अंजली, महिला कांस्टेबल अंजू, व करीब 10 होमगार्ड 20 चौकीदारों के द्वारा पूरी व्यवस्था की निगरानी की गई।
प्राचीन प्रसन्नाथ महादेव मंदिर भगौली तीर्थ से रविवार को कांवरियों का हजारों की संख्या में हुजूम रवाना हुआ। जिसमें महिलाएं पुरुष बच्चे सभी कांवर लेकर बैड बाजा डीजे की धुन पर नाचते गाते व बोल बम हरहर महादेव सहित अनेको प्रकार से भोले बाबा के जयकारे लगाते हुए, महादेवा लोधेश्वर के लिए रवाना हुए प्रत्येक वर्ष सावन महीने के पहले सोमवार को प्रसन्नाथ महादेव मंदिर भगौली तीर्थ मंदिर से लोगों द्वारा कांवर भर कर पांडवों द्वारा स्थापित महादेवा लोधेश्वर मंदिर में चढ़ाने का क्रम चला आ रहा है भोले के भक्त अपनी अपनी मनोकामना लेकर बाबा के दरबार में पहुंचते हैं। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने की भी चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली। इस पूरी व्यवस्था में थाना बड्डूपुर स्थानीय भगौली पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह एसआई सुबोध कुमार, कांस्टेबल कमलाकर सिंह, कांस्टेबल आशीष कुमार, कांस्टेबल विकास सिंह, कांस्टेबल लालजी प्रसाद, महिला कांस्टेबल अंजली, महिला कांस्टेबल अंजू, व करीब 10 होमगार्ड 20 चौकीदारों के द्वारा पूरी व्यवस्था की निगरानी की गई।
जगह जगह भंडारे का हुआ आयोजन
कांवर यात्रा के दौरान जगह जगह कांवरियों के जलपान की भी व्यवस्था स्थानीय लोगो द्वारा की गई। जिसमें सर्व प्रथम ग्राम ढ़खौली की नहर पर भंडारे का आयोजन किया गया, ग्राम अचैचापुरवा बीबीपुर मिठवारा, दादनपुर चौराहा, मोहम्मदपुर खाला इमलीपुर सूरतगंज रानीबाजार महदेवा सहित अनेक स्थानों पर कांवरियों के जल पान की व्यवस्था की गई, जिसमें भोले के भक्तों को सब्जी पूड़ी, फल, बिस्किट, दूध, चाय इत्यादि का वितरण किया गया।
Tags:
बाराबंकी