नगर के सभी विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया 72वाँ स्वतंत्रता दिवस

Asarsaar News Desk


जाग्रत मिश्रा
ब्यूरो चीफ सीतापुर
सिधौली(सीतापुर)आज 72 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कार्यक्रम का संचालन हिंदी के प्रखर वक्ता शिक्षक राकेश कुमार पाण्डेय के द्वारा जिसमें श्री गाँधी विद्यालय इण्टर के प्रबंधक डॉ कमल कुमार जैन
के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद कालेज की छात्राओं वंशिका तिवारी और अदिति दीक्षित ने युगल गीत कृतिका,मानसी,काजल,प्रीती, ज्योति,काजल देशभक्ति गीतों से व छात्र हर्षित निगम,आकाश सलमान,शुभम आदि ने अपने भाषण से आये हुये अतिथियों और अभिभावकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। वही कॉलेज में अतिथियों के स्वागत के मुख्तार की विशेष टीम 50 स्काउटो ने के सचल दल ने प्रमुखता से प्रदर्शन किया वही कार्यक्रम में प्रबंधक डॉ0 कमल कुमार जैन ने कहा कि सभी छात्र और छात्राओं से कहा कि आप सभी मेहनत,लगन से पढ़े और आगे बढे।कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0के0 शुक्ल ने ने आये हुए पत्रकार बंधुओं दिग्विजय शुक्ल और विल्सन खान और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर कार्यालय अधीक्षक पंकज अवस्थी शिक्षक डी0के0 सिंह, अमित त्रिपाठी,उमेश चौधरी, नीरज वर्मा,डी0पी0 वर्मा, नीरज सिंह,अनुज मिश्रा,सविता लाल, नवीन शर्मा,यश कुमार राठौर, सुनील राव,जागृत मिश्र, अमित, स्वप्निल,देवी शरन सक्सेना रश्मि त्रिवेदी मौजूद थे। इसी क्रम में सिधौली के अमरनाथ इण्टर कॉलेज के प्रबंधक व समाज सेवी डॉ0 ओ0पी0 पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आशा त्रिवेदी, रिया और अनुष्का उपाध्याय के द्वारा किया गया जिसमें नन्हे नन्हे बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में शाम्भवी त्रिपाठी, अग्रिमा,उपाध्याय मेधा त्रिवेदी, कृष्णा,अंशिका,रितिका आदि ने माँ तुझे सलाम.......गाने पर डांस करके आये हुये अतिथियों का मनमोह लिया और निधि, शीलू अंशिका,हासमी,रवि,आयुषी कोमल,दिव्या,चारु,वैष्णवी, आयुष आदि ने भाषण से सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश अवस्थी शिक्षक प्रमोद शुक्ल, अमरनाथ,आशा त्रिवेदी शैलजा मिश्रा उपेंद्र त्रिपाठी,राहुल शुक्ला, प्रवीण,प्रभात, समस्त शिक्षक मौजूद रहे।वही दूसरी ओर ब्राइट कैरियर पब्लिक स्कूल बेहमा मे विद्यालय की प्रबंधिका ओम कुमारी उपाध्यय के द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमे छात्र एवं छात्राओं अनुष्का,सना,आशी,आशरा,अग्रिमाज्ञानेन्द्र आदि के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस कविता कहानी प्रस्तुत की गयी।कार्यक्रम के समापन प्रधानाचार्य राहुल रस्तोगी ने सभी आये हुए शिक्षक व शिक्षिकाये सैकड़ो सम्मानित अभिभावको का आभार व्यक्त किया।वही दूसरी और युग निर्माण पब्लिक स्कूल नीलगाव के तत्वाधान में 72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी उपाध्यय के द्वारा झंडारोहण किया गया जिसमे विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इस अवसर पर विद्यालय शिक्षक अखिलेश कुमार,आशुतोष अवस्थी सर्वेश कुमार, शिवांगी शुक्ला,रेनू अवस्थी प्रीती मिश्रा मोनिका,आरिफ़ा और समस्त छात्र छात्रायें तथा अभिभावक मौजूद रहे कार्यक्रम के समापन मे प्रधानाचार्य ने आये हुए शिक्षकों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।क़स्बा के नेशनल इण्टर कॉलेज,सर्वोदय इण्टर कॉलेज में भी बहुत ही धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post