Asarsaar News Desk
हर्षित श्रीवास्तव
भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री व कवि श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का कल एम्स दिल्ली में निधन हो गया . आइये आप को बताते है अटल जी बारें में और उनके कुछ किस्से -
अटल बिहारी बाजपेयी जी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालिअर में एक ब्राह्मण परिवार वे 25 दिसम्बर 1924 को हुआ परन्तु सर्टिफिकेट पर अटल जी की जन्म तिथि 25 दिसम्बर 1926 लिखी है . पिता ने इनकी आयु कम कराकर इस लिए लिखवाई ताकि पुत्र 2 वर्ष अधिक नौकरी करें परन्तु उन्हें यह नहीं अनुमान था कि आगे जाकर उनका पुत्र देश और दुनिया में नाम रौशन करेगा .
भारतीय स्वातंत्र्य-आंदोलन में सक्रिय योगदान कर 1942 में जेल गए. वाजपेयी जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सक्रिय सदस्य और सन् 1951 में गठित राजनैतिक दल ‘भारतीय जनसंघ’ के संस्थापक सदस्य थे. सन् 1966-67 सरकारी प्रत्याभूतियों की समिति के अघ्यक्ष, सन् 1967 से 70 तक लोक लेखा समिति के अघ्यक्ष रहे. सन् 1968 से 73 तक वे भारतीय जनसंघ के अघ्यक्ष थे. सन् 1975-77 के दौरान आपातकाल में बंदी रहे. 1977 से 79 तक भारत के विदेश मंत्री, सन् 1977 से 80 तक जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, सन् 1980-86 भाजपा अघ्यक्ष, सन् 1980-84 , 1986 तथा 1993-96 के दौरान भाजपा संसदीय दल के नेता रहे. सन् 1957 में दूसरी लोकसभा के लिए प्रथम बार निर्वाचित हुए. तब से 2004 में 14वीं लोकसभा हेतु हुए संसदीय आम चुनाव तक ये उत्तर प्रदेश में लखनऊ से प्रत्याशी होकर निर्वाचित होते रहे. सन् 1962-67 और 1986-91 के दौरान आप राज्य सभा के सम्मानित सदस्य थे और सन् 1988 से 89 तक सार्वजनिक प्रयोजन समिति के सदस्य. ये सन् 1988-90 में संसद् की सदन समिति तथा व्यापारिक परामर्श समिति के सदस्य रहे. सन् 1990-91 में याचिका समिति के अघ्यक्ष बने और सन् 1993 से 1996 तक तथा 1997 -98 में विदेश नीति समिति के अघ्यक्ष रहे. सन् 1993-96 और 1996-97 में लोक सभा में प्रतिपक्ष के नेता थे.
भारत की संस्कृति, सभ्यता, राजधर्म, राजनीति और विदेश नीति की इनको गहरी समझ है. बदलते राजनैतिक पटल पर गठबंधन सरकार को सफलतापूर्वक बनाने, चलाने और देश को विश्व में एक शक्तिशाली गणतंत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकने की करामात इन जैसे करिश्माई नेता के बूते की ही बात थी. प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में जहां इन्होंने पाकिस्तान और चीन से संबंध सुधारने हेतु अभूतपूर्व कदम उठाए वहीं अंतर राष्ट्रीय दवाबों के बावजूद गहरी कूटनीति तथा दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए पोकरण में परमाणु विस्फोट किए तथा कारगिल-युद्ध जीता.
अटल जी का व्यक्तितव उनको औरों से अलग करता है अपने राजनितिक जीवन में अटल जी ने कभी किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. सियासत की जंग में कभी भी मर्र्यादा की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी . यहाँ तक की जब अटल जी सरकार एक वोट से गिर गयी तब भी उन्होंने सवालों के जवाब में मुस्कराकर कह दिया की देख लो .
हर्षित श्रीवास्तव
भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री व कवि श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी का कल एम्स दिल्ली में निधन हो गया . आइये आप को बताते है अटल जी बारें में और उनके कुछ किस्से -
परिचय -

इन्होंने ग्वालियर के विक्टोरिया कॉलेज - जो अब लक्ष्मीबाई कॉलेज कहलाता है - में तथा कानपुर उ. प्र. के डी. ए. वी. कॉलेज में शिक्षा ग्रहण की और राजनीति विज्ञान में एम. ए.की उपाधि प्राप्त की. सन् 1993 मे कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा दर्शन शास्त्र में पी.एच डी की मानद उपाधि से सम्मानित किए गए.
राजनितिक सफर -

सन् 1999 में लोक सभा में भाजपा संसदीय दल के नेता और सन् 2004 में भाजपा और एनडीए संसदीय दल के अघ्यक्ष रहे.
भारत के बहुदलीय लोकतंत्र में ये ऐसे एकमात्र राजनेता हैं, जो प्रायः सभी दलों को स्वीकार्य रहे. इनकी विशेषता के कारण ये 16 मई, 1996 से 31 मई, 1996 तथा 1998 - 99 और 13 अक्तूबर, 1990 से मई, 2004 तक तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे.
राजनितिक उपलब्धियाँ -
भारत की संस्कृति, सभ्यता, राजधर्म, राजनीति और विदेश नीति की इनको गहरी समझ है. बदलते राजनैतिक पटल पर गठबंधन सरकार को सफलतापूर्वक बनाने, चलाने और देश को विश्व में एक शक्तिशाली गणतंत्र के रूप में प्रस्तुत कर सकने की करामात इन जैसे करिश्माई नेता के बूते की ही बात थी. प्रधानमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल में जहां इन्होंने पाकिस्तान और चीन से संबंध सुधारने हेतु अभूतपूर्व कदम उठाए वहीं अंतर राष्ट्रीय दवाबों के बावजूद गहरी कूटनीति तथा दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए पोकरण में परमाणु विस्फोट किए तथा कारगिल-युद्ध जीता.
राजनीती और व्यक्तिगत व्यव्हार -
अटल जी का व्यक्तितव उनको औरों से अलग करता है अपने राजनितिक जीवन में अटल जी ने कभी किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. सियासत की जंग में कभी भी मर्र्यादा की लक्ष्मण रेखा नहीं लांघी . यहाँ तक की जब अटल जी सरकार एक वोट से गिर गयी तब भी उन्होंने सवालों के जवाब में मुस्कराकर कह दिया की देख लो .
Tags:
राजनीति