विद्यालय परिवार ने भी आयोजित की श्रधांजलि सभा

Asarsaar News Desk
जाग्रत मिश्रा 
ब्यूरो चीफ सीतापुर 
बिसवां(सीतापुर)भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के निधन पर बिसवां कस्बे के माधवपुरम स्थित विद्यालय श्री राम चम्पा देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में विद्यालय परिवार के आचार्यों ने श्रधांजलि अर्पित की ओर ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की । कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश शुक्ला ने अपनी नम आंखों से अपने उद्बोधन में कहा कि आज स्व0 अटल जी ने देश मे अपनी एक अलग पहचान बनाई थी राजनेता के साथ वह एक अच्छे कवि ,वक्ता,पत्रकार भी थे उन्होने कहा कि इसमें कोई संदेह नही की की आज देश मे अटल जी ने हर भारतवासी के दिल मे अपनी छाप छोड़ गए । उन्होंने कहा कि स्व0 अटल जी को अपने जीवन काल मे किसी भी चीज का मोह नही रहा साथ ही साथ अटल जी ने इस देश को शायनिग इंडिया का नारा भी दिया उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम ही रहेगी ।इंडिया न्यूज रजत शर्मा के एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि सरकारें हर पांच वर्ष में आती जाती रहेगी मगर आप की पत्रकारिता की विश्वनीयता खत्म नही होनी चाहिए ।पत्रकारिता के बाद देश ने उन्हें एक भावी प्रधानमंत्री के रूप में भारतवासियो ने उन्हें स्वीकार किया उनके चले जाने के बाद आज देश को उनकी कमी हमेशा महसूस होती रहेगी । कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में उन्हें राजनीति का अजातशत्रु ,जननेता कविह्र्दय व्यक्तित्व के रूप में उनका स्मरण किया। श्रद्धांजलि सभा मे आचार्यगण तथा अभिभावक ने उपस्थित होकर सभी ने भावभीनी 
श्रधांजलि अर्पित की ।।

Post a Comment

Previous Post Next Post