देश ने खोया भारत रत्न

Asarsaar News Desk
हर्षित श्रीवास्तव
आज नई दिल्ली एम्स में लम्बी बीमारी के चलते देश के पूर्व प्रधानमंत्री व कवि अटल विहारी बाजपेई जी का 5 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया . यूरिन में इन्फेक्शन के चलते पिछले 66 दिनों से एम्स में उनका इलाज चल रहा था . 11 जून को उन्हें एम्स में भारती कराया गया था.
डाक्टरों ने आज बुलेटिन जारी करके बताया की उनकी तबियत कल की तरह ही बनी हुई है . डाक्टरों ने अंत तक म्हणत की परन्तु इस अनहोनी को टाल  नहीं पायें . इससे पहले 2009 में अटल जी स्ट्रोक आया था जिसके बाद उन्हें बोलने में दिक्कत होने लगी थी.
अटल जी के निधन पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि - "अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति "
अटल जी का जन्म  गुलाम भारत  ग्वालिअर स्टेट में 25 दिसम्बर 1924 को हुआ था जो अब मध्य प्रदेश का हिस्सा है . अटल जी  कोई संतान नहीं है वे अविवाहित थे. अटल जी तीन बार भारत के प्रधान मंत्री और चार अलग   राज्यों से सांसद बनें , बाजपेयी जी दस बार लोकसभा व दो बार राज्य सभा के सांसद रहे . अटल  एक राजनेता ही नहीं बल्कि एक अच्छे कवि भी थे और वे अपनी पहचान कवि के रूप में बनाना चाहते  थे ,

Post a Comment

Previous Post Next Post