धरने पर बैठे भाकियू कार्यकर्ता

Asarsaar News Desk

जाग्रत मिश्रा (ब्यूरो चीफ )
अटरिया(सीतापुर)थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम चन्द्रिका पुर में बाप बेटे के विवाद में पहुची यूपी डायल 100 की टीम के एक सिपाही पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर आज दोपहर से भाकियू  कार्यकर्ताओं ने अटरिया थाने में धरना शुरू कर दिया।बीती रात  साढ़े नौ बजे नशे की हालत में  अवध नरेश यादव निवासी चन्द्रिका पुर मजरा अटरिया  अपने बाप ब्रज लाल यादव से रुपयों के लेनदेन  में विवाद कर रहा था। बाप ने इसकी सूचना यूपी डायल सौ को दी। कुछ ही देर में डायल सौ 1822 वाहन मौके पर पहुच गया। वहाँ अवध नरेश यादव का पुलिस से भी विवाद हो गया। डायल वाहन के पुलिस कर्मियों ने बाप बेटे को थाने में सौप दिया। पुलिस ने कुछ देर बैठाकर बगैर कारवाई के आरोपी व बाप को छोड़ दिया। थाने से छूटने के बाद अवध नरेश यादव ने आरोप लगाया कि डायल सौ के सिपाही शमीम ने गाली गलौज व डण्डे से मेरी पिटायी की इस पर आज दोपहर भाकियू   नेता राम प्रकाश सिंह समेत गांव वाशी दोषी सिपाही के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुचे। कास्टेबल शमीम ने लगाये गये आरोपो को गलत बताया। पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया,फिर भी कोई तैयार नही हुए। सभी थाने में ही धरने पर बैठ गये।

Post a Comment

Previous Post Next Post