स्वास्थ्य विभाग निगल गया सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों की खामियां

Asarsaar News Desk
रिपोर्ट - रफी मंसूरी 
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का स्वास्थ्य विभाग का हाजमा बहुत अच्छा है।
सरकारी गैर सरकारी अस्पतालों की खामियां सब हजम कर लेते है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण,
चलें आऐ आपको बताते चले कि स्वास्थ्य विभाग की साठगांठ के चलते भ्रूणहत्या, अवैध क्लीनिक, अवैध अस्पताल जिले भर मे अपने पैर पसारे हुए हैं। स्वास्थ विभाग के संरक्षण में गैरकानूनी धंधा खुलेआम पनप रहा है।
अभी कुछ दिन पहले मीडिया ने साईं बाल जीवन क्लीनिक के कार्यनामो से स्वास्थ्य विभाग को रुबरु कराया था।
एक भ्रूणहत्या कर रहे क्लीनिक से भी रुबरु कराया था।
अब चार दिन से मीडिया स्वास्थ्य विभाग को रुबरु करा रहे है जनपद में भ्रूण हत्या का रैकेट बड़े पैमाने पर संचालित हो रहा है जिसमें कई जाने माने डॉक्टर बस शहर के कई बड़े अस्पताल सम्मिलित हैं। कुछ अस्पतालों में यह गैरकानूनी काम डंके की चोट पर किया जा रहा है लेकिन स्वास्थ्य महकमा मुकबधीर बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मीडिया बाइट में कार्रवाई की बात तो कह देते हैं लेकिन जब डॉक्टरों के नाम उनके सामने आते हैं तो उन डॉक्टरों की रसूख के चलते अपनी बात से पलट जाते हैं आखिर पलटे भी क्यों ना शहर में गैरकानूनी धंधा करने वाले अस्पताल अधिकारियों और कर्मचारियों की जेबें जो भरते हैं।इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का हाजमा अच्छा हो गया है अधिकारी सब कुछ हजम कर जा रहे है। अब देखना यह है कि एक गैर कानूनी धंधा करने वाले डॉक्टरों पर जिले के आला अधिकारी कोई लगाम लगा पाएंगे या फिर अपनी जेब में भरकर सारा मामला डकार जाएंगे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post