विद्युत् विभाग के लापरवाही के चलते हुई गौवंशी की मौत

Asarsaar News Desk
सिधौली (सीतापुर)
रिपोर्ट -  जाग्रत मिश्रा
सिधौली नगर के मोहल्ला नरोत्तम नगर उत्तरी पुलिस कॉलोनी में लगे लोहे के खम्भे में करंट आने से खम्भे के चपेट में आकर एक गौवंशी की  मौत हो गयी . इससे विद्युत विभाग की लापरवाही का साफ़ पता इस लापरवाही के चलते कोई और भी अनहोनी हो सकती है .
घटना की खबर पाकर गौ रक्षा सेवा समिति सिधौली के अध्यक्ष मनोज और उनकी टीम तुरन्त मौके पर पहुची .
उन्होंने इस दुर्घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की लापरवाही के चलते आये दिन ऐसी घटनाएं घट रही है और हाईवे पर हो रही गौ वंशी के घटनाओं पर भी खेद प्रकट किया .
उन्होंने कहा की दुर्घटना में मौत हुए गौ वंशी का अंतिम संस्कार किया जायेगा .
घटना के स्थान पर रामबिहारी मिश्र , विशाल, अशोक आदि गौ रक्षा सेवा समिति के सदस्य भी पहुचें .

Post a Comment

Previous Post Next Post