Asarsaar News Desk
*अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदारो की चल रही कालाबाजारी*
संवाददाता युसुफ अंसारी/पुनीत विश्वकर्मा
लखीमपुर खीरी
निघासन सिंगाही-खीरी):- तहसील निघासन के ग्राम पंचायत सिंगहा कला की कोटेदार रामगुनी पत्नी रामखेलावन वर्मा व आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत के चलते राशन में घटतौली के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने अपने गांव के राशन कोटेदार रामगुनी पत्नी रामखिलावन वर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब हम राशन लेने जाते है। तब यह हम लोगो को प्रति यूनिट के हिसाब से एक किलो कम राशन देता है। कुछ कहने पर झगड़ा फसाद पर उतारू हो जाता है। और हम लोगों के साथ अभद्रता पूर्ण ब्यवहार कर गाली गलौज कर भगा देता है। ये सारी करतूत कोटेदार आपूर्ति अधिकारी की सह पाकर करता है। क्योकि आपूर्ति अधिकारी को कई बार फोन किया गया व घटतौली करते हुए वीडियो बनाकर भेजा गया। परन्तु इन्होंने उसे अपने सज्ञान में नही लिया। कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड में की जा रही घटतौली व तय मूल्य से अधिक पैसा विक्रेता द्वारा लेने के मामले में कोटा परिवेक्षक व आपूर्ति अधिकारी को पूर्ण जानकारी रहती है। जिससे घटतौली का शिकार हुए ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही हो पाती है। कोटेदार इन भृष्ट अधिकारियों की सह पाकर गरीब कार्ड धारकों को धमकी भरे अल्फाजो में कहता है। उसे किसी का डर नही उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगो को दिए जाने वाले राशन में घटतौली व कालाबाजारी कर अधिकारी व कोटेदार मिलकर अपना पेट भर रहे है। जिसके चलते ग्रामीण की सुनवाई नही होती है। बल्कि कोटेदार को क्लीन चिट दे दी जाती है।
*अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदारो की चल रही कालाबाजारी*
संवाददाता युसुफ अंसारी/पुनीत विश्वकर्मा
लखीमपुर खीरी
निघासन सिंगाही-खीरी):- तहसील निघासन के ग्राम पंचायत सिंगहा कला की कोटेदार रामगुनी पत्नी रामखेलावन वर्मा व आपूर्ति अधिकारी की मिलीभगत के चलते राशन में घटतौली के कारण ग्रामीण परेशान हैं। ग्रामीणों ने अपने गांव के राशन कोटेदार रामगुनी पत्नी रामखिलावन वर्मा पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि जब हम राशन लेने जाते है। तब यह हम लोगो को प्रति यूनिट के हिसाब से एक किलो कम राशन देता है। कुछ कहने पर झगड़ा फसाद पर उतारू हो जाता है। और हम लोगों के साथ अभद्रता पूर्ण ब्यवहार कर गाली गलौज कर भगा देता है। ये सारी करतूत कोटेदार आपूर्ति अधिकारी की सह पाकर करता है। क्योकि आपूर्ति अधिकारी को कई बार फोन किया गया व घटतौली करते हुए वीडियो बनाकर भेजा गया। परन्तु इन्होंने उसे अपने सज्ञान में नही लिया। कोटेदार द्वारा पात्र गृहस्थी व अंत्योदय कार्ड में की जा रही घटतौली व तय मूल्य से अधिक पैसा विक्रेता द्वारा लेने के मामले में कोटा परिवेक्षक व आपूर्ति अधिकारी को पूर्ण जानकारी रहती है। जिससे घटतौली का शिकार हुए ग्रामीणों की कोई सुनवाई नही हो पाती है। कोटेदार इन भृष्ट अधिकारियों की सह पाकर गरीब कार्ड धारकों को धमकी भरे अल्फाजो में कहता है। उसे किसी का डर नही उसका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। सरकार द्वारा गरीब व असहाय लोगो को दिए जाने वाले राशन में घटतौली व कालाबाजारी कर अधिकारी व कोटेदार मिलकर अपना पेट भर रहे है। जिसके चलते ग्रामीण की सुनवाई नही होती है। बल्कि कोटेदार को क्लीन चिट दे दी जाती है।
Tags:
लखीमपुर खीरी