Asarsaar News Desk
रिपोर्टर सचिन सिंह
-----------------------------------------
_भाकियू लोकतान्त्रिक के द्वारा चलाए जा रहे थाना घेरो आंदोलन का जनपद लखीमपुर में कोतवाली मैलानी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
*कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू* ने कहा कि अगर दिए गए ज्ञापनों पर समय से सुनवाही न हुई तो जिले के आला अधिकारियों को घेरा जाएगा वहीं एक सप्ताह के अंदर सक्षम अधिकारी प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर यह अवगत कराएं कि किन किन बिंदुओं का निस्तारण किया है अभी तक जनपद लखीमपुर के तीन थानों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है गन्ना को छोड़ हर जगह के बिंदु अलग है इस मौके पर तहसील अध्यक्ष गोला महेश चंद्र वर्मा, राजेश गौतम, बलजीत कौर, विकास शुक्ला समेत गोल तहसील की कमेटी के पदाधिकारी आदि किसान नेता व किसान मौजूद रहे।
रिपोर्टर सचिन सिंह
---------------
_भाकियू लोकतान्त्रिक के द्वारा चलाए जा रहे थाना घेरो आंदोलन का जनपद लखीमपुर में कोतवाली मैलानी पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।
*कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला श्यामू* ने कहा कि अगर दिए गए ज्ञापनों पर समय से सुनवाही न हुई तो जिले के आला अधिकारियों को घेरा जाएगा वहीं एक सप्ताह के अंदर सक्षम अधिकारी प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर यह अवगत कराएं कि किन किन बिंदुओं का निस्तारण किया है अभी तक जनपद लखीमपुर के तीन थानों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया है गन्ना को छोड़ हर जगह के बिंदु अलग है इस मौके पर तहसील अध्यक्ष गोला महेश चंद्र वर्मा, राजेश गौतम, बलजीत कौर, विकास शुक्ला समेत गोल तहसील की कमेटी के पदाधिकारी आदि किसान नेता व किसान मौजूद रहे।
Tags:
लखीमपुर खीरी