मानवधिकार दिवस पर गोष्ठी का किया गया आयोजन।*

Asarsaar News Desk

मानवधिकार दिवस पर गोष्ठी का किया गया आयोजन।*
====================

*मानवधिकार परिषद की तरफ़ से सैकड़ों गरीब महिलाओं को एसआई अरविंद राय द्वारा वितरित की गई सालें।*

====================

*मानवधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष की तरफ़ से एसआई अरविंद राय को किया गया सम्मानित*
====================

*लखीमपुर खीरी*

*खीरी टाउन* : आज कस्बा खीरी में मानवधिकार परिषद के *प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग* के आवास पर मानवधिकार दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मौजूद *राष्ट्रीय अध्यक्ष एमआर अंसारी* ने मानवधिकार के बारे में लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि इंसानी अधिकारों को पहचान देने और उसके हक की लड़ाई को ताकत देने के लिए हरसाल10 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय मानवधिकार दिवस मनाया जाता है उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया मे मानवता के खिलाफ हो रहे जुल्मों को रोकने और उसके खिलाफ आवाज उठाने में इस दिवस की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।वहीँ प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग ने भी मानवधिकार के बारे बारे में बताते हुए कहा 10 दिसंबर का दिन भी इतिहास के पन्नों में बेहद खास है। क्योंकि ये दिन मनाया जाता है अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के रूप में। संयुक्त राष्ट्र ने 1950 में 10 दिसंबर के दिन को मानवाधिकार दिवस घोषित किया था ताकि लोगों को उनके अधिकारों के बारे सही और सटीक जानकारी मिल सके। दरअसल, संविधान में हर इंसान के कुछ मौलिक अधिकार हैं जिनकी जानकारी हर एक को नहीं होती लिहाज़ा ये दिन लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए ही मनाया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आये *कस्बा इंचार्ज अरिवंद राय* को मानवधिकार परिषद के *राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष सईद बेग अमीर रजा पम्मी , सलाउद्दीन गौरी व डॉक्टर मतलूब* द्वारा ट्रॉफी व प्रमाण पत्र दे कर तथा कम्बल पहना कर सम्मानित किया गया इसी बीच कार्यक्रम में मौजूद सैकड़ो गरीब महिलाओं को *कस्बा इंचार्ज अरविंद राय द्वारा सालें वितरित की गई।* कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post