नए साल में टीवी देखना होगा महंगा, फ्री चैनल का भी लगेगा पैसा

Asarsaar News Desk
*नए साल में टीवी देखना होगा महंगा, फ्री चैनल का भी लगेगा पैसा*


नए साल से आपका टीवी देखना और महंगा हो जाएगा. दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है.

नए साल से आपका टीवी देखना और महंगा हो जाएगा. दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने केबल चैनलों के शुल्क में काफी बढ़ोत्तरी कर दी है. नए नियमों के मुताबिक अब फ्री-टू एयर (एफटीए) चैनलों को देखने के लिए भी दर्शकों को पैसा खर्च करना पड़ेगा. नए नियम के मुताबिक उपभोक्ताओं को अपने सभी पसंदीदा चैनल MRP पर ही खरीदना पड़ेगा. नए नियम डीटीएच, केबल और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे.

फ्री चैनल का भी लगेगा पैसा- केबल के जरिए या डीटीएच के जरिए, अब तक आपको तकरीबन 100 चैनल फ्री मिलते हैं. ये वो चैनल होते हैं, जो आपको पैकेज के साथ मिलते हैं और जिनका कोई पैसा आपको नहीं देना होता. लेकिन एक जनवरी के बाद जब TRAI के नए नियम लागू होंगे तो आपको करीब 130 रुपए भरने होंगे.


1 रुपये में ये चैनल मिलेंगे- डिस्कवरी जीत, बिग मैजिक, जी अनमोल, बिंदास, रिश्ते, सोनी पल, लिविंग फूड्स, स्टार उत्सव, मूवीज ओके, सोनी मैक्स-2, जी एक्शन, सोनी वाह, जी अनमोल सिनेमा, न्यूज 18 इंडिया, आजतक, एनडीटीवी इंडिया, सीएनबीसी आवाज, सीएनएन, एनडीटीवी प्रॉफिट, सोनी मिक्स, जिंग, जी ईटीसी बालीवुड, वीएच-1, डिस्कवरी साइंस आदि.

Post a Comment

Previous Post Next Post