Asarsaar News Desk
फर्जी चोरी की घटना बताकर पुलिस को किया गुमराह
------------------------------------------
लखीमपुर खीरी- खीरी टाऊन बीती रात राम लीला ग्राऊंड खीरी टाउन के निकट परचून के लकड़ी के ठेले पर परचून की दुकान में बीती रात हुई चोरी की घटना संज्ञान मे आई उक्त प्रकरण के सम्बंध में हमारे संवाददाता के द्वारा जानकारी की गई तो उक्त प्रकरण फर्जी होने की बात सामने आई आस पास के लोगों का मानना है कि चोरी का प्रकरण पूरी तरह फर्जी है स्वयं ही खोखे की पटरी काट कर किसी को पुरानी रंजिश के चलते फ़साने हेतु मनगढत कहानी है नाम न छापने की शर्त पर आस पास के कई लोगो ने बताया लगभग दो सप्ताह पहले उसी की दुकान के पास चाट का ठेला लगाने वाले किसी व्यक्ति से कहा सुनी हो गई थी जिसमे परचून के दुकानदार ने उसे देख लेने तथा फ़र्ज़ी मुकदमे में फ़साने की धमकी भी दी थी लोगो का ये भी मानना है कि शायद उसी चाट विक्रेता को फ़साने के लिए ये मनगढ़ंत चोरी की कहानी बना कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई है ज्ञात हो कि उक्त चोरी में कुछ भी समान व नगदी गायब होने की सूचना नहीं है पुलिस से फोन पर संपर्क किया गया तो चौकी प्रभारी ने बताया कि वह अयोध्या जनपद फैजाबाद मे है सूचना तो मिली है आते ही कारवाई की जाएगी । लोगों में काना फूसी चल रही है की पुलिस सच्चाई का पर्दा फास अवश्य कर लेगी।
फर्जी चोरी की घटना बताकर पुलिस को किया गुमराह
------------------------------------------
लखीमपुर खीरी- खीरी टाऊन बीती रात राम लीला ग्राऊंड खीरी टाउन के निकट परचून के लकड़ी के ठेले पर परचून की दुकान में बीती रात हुई चोरी की घटना संज्ञान मे आई उक्त प्रकरण के सम्बंध में हमारे संवाददाता के द्वारा जानकारी की गई तो उक्त प्रकरण फर्जी होने की बात सामने आई आस पास के लोगों का मानना है कि चोरी का प्रकरण पूरी तरह फर्जी है स्वयं ही खोखे की पटरी काट कर किसी को पुरानी रंजिश के चलते फ़साने हेतु मनगढत कहानी है नाम न छापने की शर्त पर आस पास के कई लोगो ने बताया लगभग दो सप्ताह पहले उसी की दुकान के पास चाट का ठेला लगाने वाले किसी व्यक्ति से कहा सुनी हो गई थी जिसमे परचून के दुकानदार ने उसे देख लेने तथा फ़र्ज़ी मुकदमे में फ़साने की धमकी भी दी थी लोगो का ये भी मानना है कि शायद उसी चाट विक्रेता को फ़साने के लिए ये मनगढ़ंत चोरी की कहानी बना कर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की गई है ज्ञात हो कि उक्त चोरी में कुछ भी समान व नगदी गायब होने की सूचना नहीं है पुलिस से फोन पर संपर्क किया गया तो चौकी प्रभारी ने बताया कि वह अयोध्या जनपद फैजाबाद मे है सूचना तो मिली है आते ही कारवाई की जाएगी । लोगों में काना फूसी चल रही है की पुलिस सच्चाई का पर्दा फास अवश्य कर लेगी।
Tags:
लखीमपुर खीरी