Asarsaar News Desk,
रिपोर्ट - जाग्रत मिश्रा
सिधौली,सीतापुर। कोतवाली अंतर्गत फिरोजपुर गांव के एक घर में शार्ट सर्किट से आग लगने से दो मवेशियों की झुलस कर मौत हो गई वही लगभग बीस हजार रूपये का अनाज सहित लगभग एक लाख रुपये का घरेलू सामान जल कर खाक हो गया।
जानकारी के अनुसार बीती बुधवार गुरुवारकी रात फिरोजपुर गांव में रज्जन व डब्लू पुत्रगण दयाल के घर में अचानक आग लग गयी अचानक लगी आग से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई वही घरों में मौजूद महिलाओ व बच्चों ने घर से बाहर निकल कर जान बचाई सूचना पर पहुची अग्निशमन अधिकारी अवधेश रावत ने दल बल के साथ पहुच कर ग्रामीणों की मदद सेआग पर काबू पाया ।आग लगने का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है . इस घटना में रज्जन की एक बकरी व एक बछड़ा की मौत हो गयी व हजारो रुपये का अनाज व घरेलू सामान जल गया डब्लू का भी हजारो रुपयों का घरेलू सामान जल गया दोनों के घरोसे 8 कुन्तल व लगभग 2 कुन्तल गेंहूँ सहित एकलाख रुपये का सामान जलने की सूचना तहसील प्रशासन से लेखपाल जितेंद्र कुमार ने पहुँच कर नुकसान का आंकलन किया ।
Tags:
सीतापुर