छह सदस्यीय वरिष्ठ व छह सदस्य कनिष्ठ अधिवक्ताओं सहित दो संयुक्त मंत्री पद के पदाधिकारियों का हुआ चयन

Asarsaar News Desk

सिधौली बार के एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मेन्द्र पाण्डेय मनोनीत

रिपोर्ट - जाग्रत मिश्रा 
सिधौली(सीतापुर)|बार एसोसिएशन सिधौली की मीटिंग गुरूवार को कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज सिंह की अध्यक्षता में शुरू हुई। मंच का संचालन महामंत्री राम चन्द्र मिश्र ने किया। इस मौके पर नई कार्यकारिणी में रिक्त पदों की पूर्ति सर्वसम्मित के साथ करतल ध्वनि के बीच की गई।
इस मौके पर एल्डर्स कमेटी व रिक्त पदों का गठन किया गया। जिसमें पांच सदस्यों में धर्मेन्द्र पाण्डेय, राजेश प्रकाश सिंह, हरीशरण अवस्थी, रामप्रताप, दिवाकर प्रकाश को चयनित किया गया। पांच सदस्यों में सबसे वरिष्ठ धर्मेन्द्र पाण्डेय को एल्डर्स कमेटी का चेयरमैन चुना गया।
संयुक्त मंत्री के दो पदों पर सच्चिदानंद शुक्ल द्वितीय व आशुतोष अवस्थी तृतीय का चयन हुआ तथा कार्यकरिणी के छह सदस्य 15 साल प्रैक्टिस करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द्र गौड़, लालता प्रसाद राजवंशी, यमुना प्रसाद सुमन, हेमनाथ गौतम, राम प्रसाद चैधरी व राजेश मिश्र तथा 15 साल से कम व 7 साल से अधिक प्रैक्टिस के छह सदस्य सुशील शुक्ल, छोटेलाल यादव, बृज किशोर मिश्रा, सुरेश चन्द्र श्रीवास्तव, पवन तिवारी व पशुपति प्रसाद सिंह को सभी अधिवक्तागणों ने सामान्य व कार्यकारिणी की मीटिंग में चुना गया।
मीटिंग को महांमंत्री रामचन्द्र मिश्र, कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज सिंह, परशुराम यादव, अनिल शुक्ला व अशोक रावत, संयुक्त मंत्री सतीश रावत, पुस्तकालय अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, कोषाध्यक्ष मिथिलेश यादव, राजेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री प्रदीप शुक्ला, हरीशरण अवस्थी, छोटेलाल, सुशील शुक्ला, सच्चिदानंद शुक्ला, धर्मेन्द्र पाण्डेय, आशुतोष अवस्थी, हरिवंश बघेल, रामप्रसाद चैधरी, निसार अहमद, संजय दीक्षित, छोटेलाल वर्मा, संजय सिंह, नवनीत मिश्र, मो.रफीक, अशवाक अली, मीडिया प्रभारी दिग्विजय शुक्ल मुन्नन, खलील अहमद सिद्दीकी, नीलकमल मिश्र व अन्य अधिवक्ताओं ने अपने-अपने विचार प्रकट किए। महामंत्री द्वारा मनोनीत सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए संगठन को सशक्त और तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त किए जाने की बात कही सभा का समापन कनिष्ठ उपाध्यक्ष रामानुज सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थिति अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए

Post a Comment

Previous Post Next Post