Asarsaar News Desk
लखनऊ | हमराह एक्स कैडेट एन सी सी सेवा संस्थान की आपातकालीन बैठक कैम्प कार्यालय सीतापुर रोड़ पर हुई 3 यू पी नेवल एन सी सी को लखनऊ से हटा कर गोरखपुर ले जाने की संस्थान निन्दा करती है ।
संस्थान के संस्थापक व पुर्व एन सी सी कैडेट अजीत सिंह ने कहा कि जब सेना अच्छे काम करती है तो हम उसका सम्मान करते है लेकिन जब कोई भी काम गलत करोगे तो संस्थान बर्दशत नही करेगे और आर्मी के कुछ लोग राजनीति मे उतरने जा रहे है और गोरखपुर से चुनाव लडने की मंशा है।
जब अखिलेश की सरकार मे करोडो की बोट गोमती नदी के पानी मे चल सकती है तो नेवल विंग की बोट क्यो नही चल सकती क्या नेवल एन सी सी की बोट को चलने के लिए ही पानी कम है?
तो क्या सिंचाई विभाग से समर्पक स्थापित किया गया
वही क्रिशचन कालेज की एन सी सी खत्म कर के बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पी जी कालेज(के के बी) को दे दी गयी है और साथ ही क्रिशचन कालेज में ए एन ओ के न होने से वहा के 15 कैडेटो का सी प्रमाण पत्र नही मिल रहा है उनके तीन साल खराब हो चुका है ।
वही अर्मी मे बिग्रेडियर के पद पर लोग रहते हुये चुनाव लडने की मंशा बना ली है।
नेवल विंग को लखनऊ से हटाने की सजिश कर रहे हैं यदि नेवल विंग हटा गयी तो चाहे जो भी परिणाम क्यो न हो हम सब पीछे नही हटेंगे
नेवल एन सी सी को लखनऊ में बचाने के लिए संसद राजनाथ सिंह बिधायक, व उत्तर प्रदेश एन सी सी समिति के सदस्यों से मुलाकात कर परिस्थितियों से अवगत कराया जायेगा
संस्थान कैडेटो के हित मे कल शाम 5 बजे हजरतगंज के गाँधी प्रतिमा पर पूर्व कैडेटो के साथ धरना देगी।
आज की इस बैठक में सचिव ज्ञानेश पाल, मिडीया प्रभारी अंकुर दिक्षीत, छात्र सभा अध्यक्ष रातेन्द्र सिंह, विजय तिवारी, अनुमति मिश्रा, शशांक शेखर शुक्ला, बिलाला बिन फारूक, राहुल, आयूष शुक्ला, किशन, सरवन यादव,योगेश नैनवाल, विशाल, संदीप सिंह,अन्य शामिल हुऐ।
Tags:
लखनऊ