Asarsaar News Desk
रिपोर्ट : दिलीप कुमार मिश्रा।
फतेहपुर, बाराबंकी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार चालक को भारी भरकम रकम के साथ पकड़ा जिसके पास कोई वैध कागजात नहीं होने के कारण पैसों को सीज कर रुपया ट्रेजरी में जमा करा दिया गया।
ज्ञात हो, कि मोहम्मदपुर खाला अंतर्गत बुधवार देर रात्रि पुलिस द्वारा क्षेत्र की सीमा ग्राम घघसी में स्टैटिक बैरियर पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान ग्राम मोहारी निवासी सत्यवान पुत्र मुकुन्दीलाल अपनी चार पहिया वाहन संख्या UP 32 DE 3977 से गुजर रहे थे, तभी बैरियर पर तैनात मजिस्ट्रेट प्रहलाद, एसआई अरूण किमार, कॉनस्टेबल वीरेन्द्र यादव, व दो महिला कॉमेस्टबल पूजा वर्मा, व सोनी, ने कार को रोककर जब चालक व कार की संघन तलाशी ली, तो कार से 1,99,000 (एक लाख निन्यानवे हजार) रूपये की नगदी बरामद हुई, जिसके बाद पुलिस ने चालक से नगदी के बारे में पूछताछ की तो चालक के पास से कोई वैध कागजात न होने के कारण पुलिस ने नगदी को सीजकर जिले प्र ट्रेजरी में जमा करा दिया।
Tags:
बाराबंकी