Asarsaar News Desk
सीतापुर।
जिलाधिकारी श्अखिलेश तिवारी ने बताया कि दिनांक 01 अगस्त 2020 को मुख्य मार्गों से अलग स्थित दूध, ब्रेड, किराना, सेवई तथा मिठाई की दुकानें प्रातः 07.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक खोली जा सकेंगी। उन्होंने बताया कि रविवार दिनांक 02 अगस्त 2020 को भी दूध, ब्रेड तथा किराना दुकानें प्रातः 07.00 से दोपहर 12.00 बजे खोली जा सकेंगी। मेन रोड पर स्थित कोई भी दुकान नही खोली जायेगी।
उन्होंने बताया कि रक्षाबन्धन को दृष्टिगत रखते हुये मिठाई एवं राखी की दुकानें 02 अगस्त (रविवार) को खोली जा सकेंगी, परन्तु इनमें कोविड प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। दुकानों पर मास्क लगाना तथा हैण्डसेनेटाईजर/साबुन के प्रयोग से हाथ धुलने को सुनिश्चित करने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये।
Tags:
सीतापुर