हमराह ने किया चाइनीज वस्तुओं के बहिष्कार करने की अपील

Asarsaar News Desk


लखनऊ : चीन के द्वारा किये गए हमले में शहीद हुए सैनिकों व लगातार भारत विरोधी गतिविधियों के कारण पुरे देश में आक्रोश का माहौल है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के तत्वाधान में चिनहट तिराहा बस स्टैंड के पास चाइना के विरुद्ध प्रदर्शन किया गया व जनता से चाइनीज सामान का बहिष्कार करने की अपील की गई.


इस दौरान हमराह एक्स कैडेट एनसीसी सेवा संस्थान के लखनऊ जिलाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने कहा कि चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार ही देश के वीर जवानों को सच्ची श्रधान्जली होगी. यही वह समय है जब हम चीन की वस्तुओं का बहिष्कार करके उसको घुटनों पर ला सकते है क्योकि हम चाइनीज वस्तों को खरीद कर चाइना को अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पंहुचा रहे है. इसके लिए हम सबको एकजुट होकर मुहिम चलानी होगी .

 

चिनहट व्यापारी संघ के अंकुर यादव ने कहा कि यदि हम चीन की बस्तुओं का बहिष्कार कर दे तो वह अपने आप ही बेहाल हो जायेगा. हमसब को मिलकर चाइना का बहिष्कार करना होगा और भारत निर्मित वस्तुओं को अपनाना होगा जिससे हमारी देश की अर्थव्यवस्था और ज्यादा मजबूत होगी .

इस अवसर पर राकेश यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, विकास विश्वकर्मा, चिनहट क्षेत्र के व्यापारी व अन्य लोग उपस्थित रहें.


Post a Comment

Previous Post Next Post